मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का आज का राशिफल, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य

horoscope today ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 ( Paytm , PhonePe, GPay )
ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर

Date: 2024-01-29
सूर्योदय : 6:55:3
वार: Monday
माह : Pushyam
ऋतु : Sisira (Winter & Fall)
नक्षत्र : Poorva Phalguni(Pubba)
योग :Atiganda
करण :Bava
शक शालीवाहन :1945
विक्रम चैत्रआदि वर्ष : Pimgala

विशेष टिप भोजन में दही का सेवन अवश्य करें horoscope today

मेष संतान पक्ष की चिंता दूर होगी एवं उनका मार्ग सुलभ होगा ।प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी जो आनंद दायक होगी ।किसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव होगी यह लाभकारी हो सकती है । horoscope today

वृषभ पुराने किसी मित्र से मुलाकात संभव है जिससे पुराने दिनो का स्मरण होगा ।लोक हित के लिये कोई योजना बनायेंग जो आपको आकर्षण का केन्द्र बनायेंगे।किसी अतिथि के सत्कार करने का अवसर मिलेगा जो लाभकारी होगा । horoscope today

मिथुन मेंहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा धैर्य धारण करने की आवश्यकता है।कोई सूचना आपके मन को आंदोलित कर देगी यही आपके प्रसन्न रहने का अवसर होगा। अनायास ही आपकी हिम्मत एवं पराक्रम में वृद्धि होगी जो आपके काम को आसान कर देगी ।

कर्क पुराना बकाया धन मिल सकता है जिससे बैंक बैलेन्स बढ़ने की संभावना है । वाकचातुर्य से लाभ होगा जो धन प्राप्ति एवं पारिवारिक सामंजस्य के लिये उत्तम रहेगा । आपकी मीठी वाणी से पडोसियों से संबंधों में सुधार होगा ।

today horoscope hd wallpaper

सिंह भ्रमण मनोरंजन के अवसर प्रचुर मात्रा में आयेंगे जिससे सकारात्मकता का संचार होगा । आपकी विनम्रता एवं व्यव्हार से सभी प्रसन्न रहेंगे और आप स्वयं आर्कषण का केन्द्र रहेंगे।स्वास्थ्य में लाभ होगा और स्वस्थ अनुभव करेंगे । horoscope today

कन्या किसी मूल्यवान वस्तु के पाने की अभिलाषा पूरी होगी उसमें खर्च भी करना पड़ सकता है । दूर देष में बैठे किसी रक्तसंबंधी की सूचना मिलेगी जो परिवार में प्रसन्नता फैलायेगी ।घर से चलते समय अपना पर्स अवश्य देख लीजिये शाॅपिंग करने की योजना बलवती रहेगीे।

तुला सकारात्मकता बनाये रखिये जिससे महत्वकांक्षा बढे़गी और उसकी पूर्ति होगी।सबसे मिलते रहेंगे तो लाभ के नये अवसर की प्राप्ति होगी ।बड़े भाई बहन का सहयोग बना रहेगा उनकी मदद से कोई काम सम्पन्न होगा । horoscope today

वृश्चिक सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी किसी कार्य के लिये सम्मानित हो सकते है । व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी यदि कोई योजना है तो काम प्रारंभ कर सकते है ।अपनी प्रभुता एवं अधिकारों का प्रयोग कर सकते है जो सफलता दायक रहेगा ।

धनु भाग्य की वजह से कई रूके काम बन सकते है रोजगार के क्षैत्र में प्रयास सार्थक होंगे।छोटी दूरी की यात्रा होगी मित्र से मिलने या धार्मिक यात्रा भी हो सकती है ।अपने घर पर धार्मिक अनुष्ठान करवा सकते है या स्वयं भी कर सकते है । horoscope today

today horoscope prokerala aaj ka rashifal prokerala

मकर किसी अपने का व्यवहार मन को व्यथित कर सकता है ध्यान लगाइ्रये शांति मिलेगी।आपना सभी सामान सम्हाल कर रखिये किसी वस्तु के गुम हो जाने से मन खिन्न रहेगा । खान पान का ध्यान रखिये अन्यथा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता पड सकती है ।

कुंभ भागीदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी आपसी सामंजस्य बना रहेगा ।कोई शत्रु अनायास ही सामने आ जायेगा अपने स्वभाव को शांत ही रहने दें । जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते है जिससे संबंध मधुर होेगें ।horoscope today

मीन मामा या मौसी से भेट होने की संभावना है एवं उनकी तरफ से भेंट मिल सकती है ।लेन देन में सावधनी बरतने की आवश्यकता है धन को गिन कर लीजियें एवं पत्रक को ध्यान से पढिये।अकारण बनने वाले दबाब से मन खिन्न रहेगा किसी पर विश्वास करने से पहले पूरी तरह परख लें ।

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर

 

Read More : कैसी होगी मिथुन राशि वालों की लव लाइफ? नए साल 2024 में प्रेमी का किसे मिलेगा साथ

Read More : ये है मिथुन राशि वालों की कमजोरी, सुधार लें वरना भारी पड़ेगी गलती

Read More : ये चीजें नहीं खाएं मिथुन राशि वाले, वरना पछताना पड़ेगा