साल 2025 मेष राशि वाले जातकों के लिए कैसा होने वाला है
मेष राशि वाले जातको साल 2025 कुछ खट्टा है, कुछ मीठा है, बहुत सारी चीजें आपको इस साल में देखनी पड़ेगी और जो इंसान आप अभी है ना ये शायद नहीं रह पाएंगे। 2025 के एंड होते होते नए साल में आपको बहुत ज्यादा।पेशेंस का काम लेना है और ये साल आपको पेशेंस सिखाएगा भी क्योंकि मेष राशि वालों मार्च के बाद ही आपके ऊपर साढ़े साती शुरू हो जाएगी। तो जो पहला इम्पैक्ट आप देखेंगे कि अप्रैल में जून के समय में नौकरियां बदलेंगी, जो जॉब कर रहे थे वो बिज़नेस करने का सोचेंगे। शहर बदलकर जाएंगे, घर बदलेंगे।
यानी कि अप्रैल, मई, जून के महीने में बहुत बड़ा एक बदलाव आपका इंतजार कर रहा है और मोस्ट प्रॉबब्ली ये बदलाव आपके कर्म के क्षेत्र से जुड़ा होगा क्योंकि कर्म का देवता शनि आपके राशि पर प्रभाव डालने वाला है।और शनि पेशेंस सीखाता है, जो जल्दबाजी करते हैं ना, शनि उनके लिए नहीं बना है जो पेशेंस करते हैं, लंबी रेस के घोड़े बनना चाहते हैं, शनि उनके लिए बना है। तो अगर आपके अंदर पेशेंस नहीं है तो मुश्किलें आएंगी और अगर पेशेंस है, धैर्य है।चीजें थोड़ी गड़बड़ भी होंगी, थोड़ी डिले भी होंगी। आपके मन के मुताबिक भी नहीं होंगी। खासतौर पे अप्रैल, मई, जून के महीने में लेकिन आपको अड़े रहना है और अड़े रहेंगे तो बढ़ते रहेंगे यहाँ पर शनि इन सब का बहुत बड़ा साथी बन जाएगा, जो हर बदलाव को बड़े दोनों हाथों से आकर आलिंगन करेंगे।यार जो होगा देखा जाएगा, हार्ड वर्क ही तो मांगते हो ना?
शनि देव खुलकर देंगे आपको इसी के साथ साथ ये भी देखने को मिलेगा कि मई, जून, जुलाई और अगस्त ये चार महीने आप घोड़े की तरह काम करने वाले हो। जी हाँ, इसको पता नहीं है कि रात कब हो रही है, सुबह कब हो रही है, दिन कब हो रहा है और शाम कब हो रही है और पता है क्या?
आप मेहनत करोगे लेकिन आपको रियलाइज नहीं होगा कि आप हार्ड वर्क कर रहे हो लेकिन आपके आस पास वाले लोगों को कहेंगे कि अब यार ये आदमी फोकस हो गया है और इसकी शुरुआत आप देखिएगा कुछ कुछ ग्लिंप्स आपको डिसेंबर और जनुअरी में भी शनि देव देने लग जाएंगे क्योंकि ये बहुत भारी प्लेनेट है। एकदम से एक तारीख में बदलाव नहीं लाता है। अपने आने से पहले अपने आने की खबर दे देता है। मेष राशि वालो आप देखेंगे की 2024 के जो आखिरी महीने है, जैसे डिसेंबर है यहाँ पर आपका पेट गड़बड़ होने लग जाएगा, नए नए थॉट आने लग जाएंगे और आप अभी जीस भी प्रेसेंट सिचुएशन में है उसको लगेगा की यार बस हो गया अब।
अब और नहीं, क्योंकि अगर अब मैं इस सिचुएशन में रह गया तो मैं औरों की तरह उसी लाइन में उसी गिनती में गिन लिया जाऊंगा जो की मेष राशि वाला नहीं मानेगा। नहीं चाहता है अपने लिए यहाँ पर देखने को ये भी मिलता है की सोशल और फाइनैंशल गोल्स पाने के लिए आप बड़ी मेहनत करने वाले हैं, जो की नवंबर तक आप काफी हद तक अचीव भी कर लेंगे, लेकिन सटिस्फैक्शन नहीं आएगा। क्योंकि भूख मेष राशि की कम नहीं होगी। मेष राशि मंगल से रूल होने वाली ये राशि है और मंगल आपके चौथे भाव में भी बैठे रहेंगे। जीस वजह से आप पाएंगे की आपकी माता जी की सेहत में थोड़ा बहुत पेट वेट खराब हो रहा है। पैरों में दर्द बढ़ रहा है। बीपी का प्रॉब्लम भी माता जी को सता रहा है लेकिन चौथा घर आपके लक्ज़री और कंफर्ट का भी होता है।अब आप जुड़ जाओगे की अब अगर मैं एक कमा रहा था तो मुझे डेढ़ या दो कमाने हैं। इस मोड़ में ये जाने वाला है जो लोग प्राइवेट जॉब कर रहे हैं। इस साल आपको जो आपका वर्क प्लेस होता है ना वहाँ पर कई सारे सीनियर से विवाद होना पड़ेगा, लड़ना झगड़ना पड़ेगा क्योंकि देखिये। आपको तो बदलना है लेकिन आपके आसपास वाली सराउन्डिंग् को आपको उसी स्टेज पे रखना है। देट इस व्हाई यहाँ पर आप फाइट मारेंगे लड़ेंगे?
आपके ओपिनियन मिसमैच होंगे। जीस वजह से यहाँ पर थोड़ा सा। आप देख सकते हैं कि अप्रैल के बाद।आपका मन मुटाव आपके सीनियर्स के साथ हो सकता है। लेकिन याद रखिए शनि इस मनी मेष राशि वाले जात को इस साल आप यादगार धन कमाएंगे, फिर चाहे आप जॉब कर रहे हो या फिर आप।अपना खुद का बिज़नेस कर रहे है। अब जॉब कर रहे होंगे तो प्रमोशन, सैलरी में इन्क्रीमेंट, नए जॉब में चले जाना, ये सारी चीजें आपके 7 जून जुलाई के आस पास ही होने लग जाएंगी और खासतौर पे जो लोग सोशल मीडिया में।कम्यूनिकेशन में फोटोग्राफी की फील्ड में जुड़े हुए हैं। ये साल उनके लिए काफी लाभदायक है। रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए जमीन प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी ऑक्टोबर में सहयोग बनता है और साथ ही 7 अगस्त और सितंबर में भी बहुत दूर की यात्रा कुछ लोगों के लिए विदेश यात्रा होगी।
कुछ लोगों के लिए भारत में ही।किसी दूर की जगह पर जहाँ पर वो बहुत दिनों से जाना चाहते थे, मोस्ट प्रॉबब्ली ये थोड़ा रिलीजियस ट्रैवेल हो सकता है की हाँ वहाँ पे जाके उस मंदिर में दर्शन करने है। ये आप अगस्त सितंबर के महीने में देखेंगे। इस साल आपका जो व्यापार है अगर आई टी में है या फिर किसी एजुकेशनल फील्ड में है या फिर किसी तरह से कंस्ट्रक्शन या।रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ है तो रिटर्न अच्छे मिलने की संभावना है। वहीं पर जो स्टूडेंट्स हैं। मैंने कहा ना शनि आते हैं तो पहले तोड़ते हैं, रगड़ला लगवाते हैं, उसके बाद कहते हैं अच्छा बेटा अभी तुम मैदान में बचे हुए हो, अब मैं तुम्हें रिवॉर्ड देता हूँ तो मेष राशि वाले जातकों के जो स्टूडेंट्स है विद्याग्रहण कर रहे हैं। नवंबर ऑक्टोबर और डिसेंबर ये जो तीन लास्ट के मंथ है यहाँ पर आपको अपने मेहनत का बहुत अच्छा रिसाल्ट मिलेगा। बस बात यही है कि पूरा साल शनि चक करेगा कि लगे हुए थे कि बीच बीच में मौज काट रहे थे। इस साल आपको चैलेंजेस काफी मिल सकते हैं। इवन हेल्त फ्रंट पर भी हेल्त फ्रंट पे क्या होगा?
लजीनेस इन्क्रीज़ होगी, थोड़ा थोड़ा लेथार्जी इन्क्रीज़ होने लग जाएगी। ठंड के महीने से तो साल शुरू ही होता है भारत वासियों के लिए, तो ऐसे में आप पाएंगे की जनुअरी फरवरी और मार्च के महीने में बहुत ज्यादा कुछ अतरंगी या अलग नहीं हो गया। जैसा जैसा मोटा मोटा चल रहा था, वैसा ही कंटिन्यू हुआ। लेकिन आपको इसलेज़ीनेस से दूर भागना है आपको इस अनप्रोडक्टिवनेस का जो बेहेवियर है सोने का नींद आ रही है, कल काम करेंगे प्रोक्रास्टिनेशन इससे दूर भागना है अब इसके लिए आप क्या कर सकते है?
अपने आप को किसी फिजिकल अक्टिविटी में इन्वॉल्व कर लीजिए। जब हम कुछ फिजिकल करते रहते हैं ना तो मंगल बलवान होता रहता है। मंगल बलवान मतलब हमारे बॉडी की एनर्जी मेंटेन रहती है। इस साल आपकी लव लाइफ काफी रोमेंटिक होने वाली है। सिंगल मींगले हो जाएंगे और जो ऑलरेडी रिलेशनशिप में है। विश्वास बढ़ेगा, गहरा भाव बढ़ेगा, शादी तक बाद आप जा सकते है।अपने घर परिवार से झगड़ा कर सकते हैं कि शादी तो हम अपने बाबू से ही करेंगे और यहाँ पर कई सारे रिश्ते शादी में बदलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, जिनकी ऑलरेडी फैम्ली लाइफ चल रही है। साल अच्छा है, वेरी गुड बहुत ज्यादा यहाँ पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अगर हम जनरल वे में ये देखें इस साल आपका सम्मान बढ़ रहा है। कई सारे नए लोग आपको जान रहे हैं।आप थोड़े से फेमस हो रहे हैं। यानी कि यहाँ पर मैं ये कह सकता हूँ कि कई सारे लोग जो व्यापार कर रहे थे वो अपने व्यापार की मार्केटिंग के लिए अपने फेस को आगे लेकर आने आने वाले हैं और अपने चेहरे से अपने काम को आगे बढ़ाने वाले लोगों को पढ़ाएंगे सिखाएंगे, समझाएंगे, अपनी मार्केटिंग भी करेंगे अपना।हम भी आगे बढ़ाएंगे इस साल आपको अपनी हेल्त पर। जैसे मैंने बोला ना सावधानी बरतनी है खासतौर पे इस जुबान में इस मुँह में क्या ठूसा जा रहा है उसको लेकर थोड़ा फोकस हो जाइए अदर्वाइज़ आए गए दिन में पेट दर्द, सर दर्द, गैस, एसिडिटी बनेगी। ये शनि जब ट्रांजिट करते हैं ना?
नई राशि में मेष राशि पे इफेक्ट डाल रहे हैं।तो ये सारे प्रभाव देखने को मिल जाते हैं। 15 मई के बाद जब जूपिटर मिथुन राशि में ट्रांसिट कर जाएंगे तो आप लोग पाएंगे कि यहाँ पर अब कई सारे लोगों की शादियों के योग बन रहे हैं। साथ ही साथ जुपिटर थर्ड हॉउस में बैठता है तो सेवंथ हॉउस पे एस्पेक्ट उसका आ ही जाता है। ग्यारहवें भाव में भी एस्पेक्ट आता है तो आपसे उम्र में अगर कोई बड़े भाई हैकोई बड़ी बहन है या फिर आपके माता पिताजी ही है, इनकी सलाह माननी चाहिए। हो सकता है कि ऐट मोमेंट इनकी सलाह आपके लिए कोई भी सेंस नहीं बना रही है। लेकिन सच में अगर ये कहे ना कि बेटा।दो मंजिले की बिल्डिंग से कूद जाओ तो कूद जाना, क्योंकि उस कूदने में आपका ही फायदा होगा। जुपिटर एस्पेक्टिंग एलेवेंथ हॉउस फॉर मेष राशील पीपल आपको मज़ा आ जाएगा। यानी कि कई सारी चीजें ना हमें अभी नहीं समझ में आती है लेकिन जब वो हो जाती है तो हमें लगता है हाँ यार बात तो सही थी तो ये वाली चीजें आपके साथ होने वाली है।
कई सारे मेष राशि के लोग यहाँ पर देखा जा रहा है कि जून जुलाई में अपनी सेहत को लेकर या फिर अपने बॉडी को फिजिक को लेकर थोड़े कन्सर्निंग हो रहे हैं कि अब ना यार।थोड़ा सा जीरो फिगर हो जाए, थोड़ा सिक्स पैक्स आ जाए तो मज़ा आ जाएगा और यहाँ पर साथ दे रहे हैं उनके मित्र। उनका कई सारे लोग अपनी डाइट पर भी ध्यान दे रहे हैं। जून जुलाई से ये सिलसिला स्टार्ट हो जाएगा और अपनी नींद।इवन हम किस तरह की हवा में सांस ले रहे बहुत पर्टिकुलर हो जाएंगे की ऑर्गॅनिक ही खाएंगे, वेज ही खाएंगे, बाहर का नहीं खाएंगे। कई चीजों से आप परहेज भी करने लग जाएंगे। सो यहाँ पर हमने डिस्कॅस किया है।
मेष राशि वालों लोगों के लिए ये साल है तो बहुत उम्मीदों से भरा हुआ, लेकिन वो सारी अच्छी चीजेंथोड़ा सा रुला कर ही आने वाली है तो ये साल मेष राशि के लिए अगर एक लाइन में बोला जाए तो वो पेशेंस, पेशेंस, पेशेंस का साल होने वाला है। धैर्य रखिये और अपना काम करते रहिये, अपनी मेहनत करते रहिये क्योंकि शनि इस साल नहीं है। इस साल तो एंट्री मारी उन्होंने आपकी लाइफ में और अब आने वाले 7 साल तक साढ़े 7 साल तक वो आपकी लाइफ में ही है।ही रहने वाले हैं। सो ये कहीं ना कहीं पेशेंट पेशेंट वाला जो फॉर्मूला है ना अपना लेना चाहिए। इस साल आपको कोशिश ये करनी चाहिए कि घर से बाहर निकलिए, ट्रैवेल करिए, घूमिए, फिर ये लोगों को समझिए, घर में बैठकर किसी को जज मत करिए, किसी से जीलस मत होइए, कोई अपनी लाइफ में अच्छा कर रहा है। इवन उसे खुली आँखों से देखिए कि वो क्यों?
बहुत अच्छा कर रहा है तो पेशेंट्स के साथ यहाँ पर हमें ओपेन मैएंड भी यह ईयर आपको सिखाने वाला है तो मेष राशि वाले जात को बस यह दो तीन चीजें हैं और तीसरी मैं अपनी तरफ से रिक्वेस्ट कर ले रहा हूँ क्योंकि यूश़ूअली जब 7.5 ही आती है तो हेल्त पे बहुत मार मारती है। उन सभी लोगों के लिए जो अपने खाने में परहेज नहीं करते यानी कि बहुत ज्यादा शुगर नहीं खानी बहुत ज्यादा।ज्यादा पैकेज फुड नहीं खाने, ऑयली फुड नहीं खाने कम से कम इन चीजों को ध्यान देना है। अदर्वाइज़ थिस ईयर इस वेरी गुड फॉर मनी मेकिंग फनैन्स की भी लर्निंग कई सारे लोग करेंगे। कई सारे लोग यहाँ पर शेयर मार्केट में अपनी जर्नी शुरू करेंगे। कई सारे लोग इन्वेस्टमेंट सीखने वाले हैं और यहाँ पर ऑक्टोबर अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच में।लंबा ट्रैवेल भी करने वाले हैं, जो कई सालों से रुका हुआ था वो भी होने वाला है। सो ये था मिस राशि के लिए ओवरआल कैसा जा सकता है इस साल?
लेकिन अब अगर आप यहाँ तक पहुँच गए हैं तो वो एक विश वो एक इच्छा जो आप चाहते हैं कि इस साल वो पूरी हो जाए। मेरी जो भी आपको लगता है प्रैक्टिकल है तो भगवान सुन रहे है। कमेंट करके वो अपना डिज़ायर जरूर लिखिएगा। दी वन डिज़ायर यू वांट की वो 2025 में सच हो जाए। रियलिटी हो जाए इस साल क्योंकि शनि, मंगल और जोपिटर का बहुत ज्यादा प्रभाव आपकी राशि में रहने वाला है तो जो लोग हनुमान जी के पुजारी हैं, भगवान शिव के पुजारी हैं, अपनी पूजा जारी रखिएगा नहीं तो हनुमान चालीसा जरूर पढते रहिएगा। आप यहाँ पर ओम अंगार काय नमह
मंत्र का जाप भी डेली करना शुरू कर सकते हैं। बाकी की रेमेडीज़ आपकी स्क्रीन के सामने है। आप इसका स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं।