pm Narendra Modi in Ram Temple Ayodhya राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ चुका है। थोड़ा ही समय बचा है और दिन – रात बचे हुए काम करवाए जा रहे हैं। राम लला के मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा पर देश ही नहीं दुनिया पर की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में हर रोज मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी खबरें आ रही हैं। हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा की यजमानी से जुड़ी खबर चर्चा में है कि मुख्य आयोजन के यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले विद्वानों का दावा
सोशल मीडिया और कुछ मीडिया हाउस द्वारा अपनी वेबसाइट्स पर भी इस खबर को प्रचारित किया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होंगे। pm Narendra Modi in Ram Temple Ayodhya इसके पीछे प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने और और कार्यक्रम करवाने वाले ब्राह्मणों का दावा भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यजमानी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी होंगी। उन्हीं के द्वारा संकल्प लेने से लेकर सरयू में स्नान करने और सात दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम का पूजा पाठ होगा। बताया जा रहा है कि इसे लेकर ट्रस्ट की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है।
गृहस्थ जीवन को बताया कारण
प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले विद्वानों के मुताबिक संकल्प से लेकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम और अन्य कर्मकांड करने के लिए आवश्यक है कि यजमान गृहस्थ हो। तभी सभी कार्यक्रम निर्विघ्न और शुभ प्रकार से पूरे होना बताया गया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर गृहस्थ व्यक्ति को यजमान बनाने का निर्णय लिया गया है।pm Narendra Modi in Ram Temple Ayodhya
इधर सोने के दरवाजे लगाने का काम हुआ पूरा
22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजेंगे और इसके चलते तैयारियां जोरों पर है। भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और अब सुंदरता बढ़ाने वाले कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। नव श्रंगारित मंदिर चकाचौंध रोशनी कर दी गई है। pm Narendra Modi in Ram Temple Ayodhyaसजावट कार्य भी पूर्णता की ओर है। मंदिर में एक से बढ़कर एक कारीगरी की गई है और ग्राउंड फ्लोर पर सोने के दरवाजे लगाने का काम पूरा हो चुका है। यहां एक , दो नहीं बल्कि 14 दरवाजे सोने के लगाए जार रहे हैं। गर्भ गृह में भी एक दरवाजा लगा दिया गया है जो 12 फीट ऊंचा और 10 फीट चौड़ा है।pm Narendra Modi in Ram Temple Ayodhya