मिथुन राशि वाले इन देवता की पूजा करें, होगी सुख और समृद्धि की बरसात, पूरे साल रहेंगे मालामाल
मिथुन राशि वालों के लिए गणेश जी, विष्णु जी और लक्ष्मी जी की पूजा करना है शुभ, विशेष अवसरों का फायदा लेने के लिए नियमित करें पूजा-अर्चना
कई बार ऐसा होता है कि हमारे पूरे समर्पण और मेहनत के बाद भी हमें अपने प्रयासों का फल नहीं मिलता। rashi god name मेहनत तो खराब होती ही है साथ ही आगे के लिए आत्मविश्वास भी कमजोर हो जाता है जिससे हम किसी भी काम को पूरा नहीं कर पाते। rashi god name ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार हम देव कृपा से वंचित रह जाते हैं। rashi god name यूं तो सभी भगवान की पूजा फलदायी होती है लेकिन अगर पूरा ध्यान हमारी राशि के देवी-देवताओं पर लगाया जाए तो विशेष परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं कि मिथुन राशि के जातकों के लिए किन देवी देवता की पूजा शुभ फल देने वाली होती है। इसका उत्तर है इन जातकों को भगवान गणेश जी, विष्णु जी और मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
हमेशा बनी रहती है भगवान गणेश जी की कृपाrashi god name
माना जाता है मिथुन राशि के जातकों पर भगवान गणेश जी की कृपा हमेशा ही बनी रहती है। वे उच्च बुद्धि और धैर्य प्रदान करते हैं। दूसरी ओर इस बात का उल्लेख भी मिलता है कि मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं तो बुध ग्रह के स्वामी भगवान गणेश जी और विष्णु जी माने जाते हैं। मिथुन राशि के जातकों के लिए इनकी पूजा विशेष फलदायी हो सकती है।