आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे
डा. अनीष व्यास विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर – जोधपुर 9460872809
साप्ताहिक राशिफल ( 4 से 10 दिसंबर 2022 )
मेष राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। यद्यपि उच्च का सूर्य जातक के जीवन में उमंग एवं उत्साह बनायें रखें। लेकिन उपस्थिति राहु हर परिस्थितियों को थोड़ा जकड़े रहेगा जिससे जातक के कार्य बाधित हो सकते है और जातक तनाव में आ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से भी थोड़ा सावधानी बनायें रखें नहीं तो ये जातक को तनाव दे सकते है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। थोड़ी-सी असावधानी जातक को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी दे सकती है। घूमने-फिरने से भी बचें अनावश्यक कार्यों में हस्ताक्षेप न करें नहीं तो जातक को तनाव मिल सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट मंख सोच-समझकर पैसा लगायें। इसी बीच अचानक एक आध बड़े कार्य हो सकते है जिससे जातक को राहत मिल सकती है।स्थितियाँ प्रतिकूल इसलिए सावधानी से कार्य करें। राहु का दान करने से राहत मिल सकती है।
उपाय – मछलियों को आटा डालें।
वृषभ राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक के कार्य-व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। जातक अपने कार्यों को नई दिशा देने और उसे ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। स्थितियाँ एवं परिस्थितियाँ जातक का साथ देगीं। जिससे जातक उत्तरोत्तर उन्नति की ओर बढ़ सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहने से जातक अपनी योजनाओं को विस्तार देने और उसे पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। देश-विदेश की यात्रा का योग बन सकता है। जातक यदि आयात-निर्यात से जुड़ा होगा तो उसे भी विस्तार देने में जातक को सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का प्रबल योग बन सकता है। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। घर परिवार में मांगलिक कार्य की स्थितियाँ बनेगीं। खुशी का वातावरण बनेगा। अच्छे मकान एवं वाहन क्रय करने का योग भी बन सकता है। स्थितियाँ अनुकूल है इसलिए जातक उत्साहित बना रहेगा।
उपाय – गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं।
मिथुन राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय भी अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ एवं योजनाबद्ध तरीके से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। जीवन की बड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं को इस सप्ताह जातक नई दिशा दे सकता है। निरन्तर क्रियाशील और कर्तव्यनिष्ठा के कारण जातक अपने महत्व को बढ़ाने में सफल हो सकता है। परिस्थितियाँ अनुकूल है। इसलिए अपने कार्यों को विस्तार देने या नई योजना बनाकर उस पर चलने के लिए यह बहुत उपर्युक्त समय है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत उत्तम है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा।ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा। जिससे जातक अपने कार्यों को नई दिशा देने और कार्यों को ऊँचाई पर ले जाने में अहम भूमिका निभा सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें।
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में चुनौतियाँ आयेगीं जिससे जातक के कार्यों में बाधात्मक परिस्थितियाँ भी बनेगीं। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा और निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा तो सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आने लगेगीं। जिससे जातक को राहत मिलेगी और जातक को भी अपने कार्यों को नई दिशा देने में सफलता मिलेगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में सप्ताह की शुरुआत में पैसा लगाने से बचें। सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं और जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो अनुकूल परिणाम मिलेगें। इस सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें। सर्दी जुकाम जैसी परेशानियाँ भी जातक को तनाव दे सकती है। नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों के लिए हस्तानान्तरण का लाभ मिल सकता है। इस सप्ताह इस राशि वालों का मन अस्थिर रहेगा। सकारात्मक एवं नकारात्मक विचारों के बीच जातक उलझा रह सकता है। शिव जी का दर्शन या जल चढ़ाने से राहत मिलेगी। मानसिक तनाव में कमी आयेगी।
उपाय –गणेश जी के दर्शन करें।
सिंह राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के कार्यों में विशेष उन्नति एवं आगे बढ़ने का योग बनेगा लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक को तनाव दे सकते है। और जातक के कार्यों में थोड़ा व्यवधान खड़ा कर सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें और कार्यों को सोच-समझकर आगे बढ़ाने का कार्य करें। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय लगभग अनुकूल है। अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण का योग बन सकता है। स्वाभिमान को बनायें रखने के लिए जातक को सूझ-बूझ से कार्य करना होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल दें और स्थितियों को ऊँचाई पर ले जाने का प्रयास करें।
उपाय –भगवान शिव के दर्शन करें।
कन्या राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक के कार्य व्यापार में विस्तार का योग बनेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं को जातक ऊँचाई पर ले जाने में समर्थ होगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहने पर विशेष उपलब्धि का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अतिउत्तम है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक अपनी बात-चीत की कला से और सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में विशेष सफल हो सकता है। जातक यदि राजनीति में होगा तो अपने कूटनीतिक प्रभाव से या अपनी बातचीत की कला से बड़े से बड़ा कार्य अपने पक्ष में करने में सफल हो सकता है। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा जिससे जातक अपनी दूरगामी योजनाओं को ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। जातक यदि राजनीति में है तो अपनी बातचीत की कला से अपने प्रभाव क्षेत्र को बढ़ा सकता है या कोई बड़ा पद प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।
उपाय –पक्षियों को दाना डालें।
तुला राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ सक्रियता बनी रहेगी और कोई बड़ा कार्य करने के लिए मन उत्साहित रहेगा और जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में सफल भी होगा लेकिन दूसरी तरफ विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है इसलिए निरन्तर सक्रिय रहें और सावधानी से आगे बढ़ने का प्रयास करें। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। बिना सोचे-समझे अपने मन की बात को शेयर न करें। नहीं तो आपके अन्तर मन की गहराईयों को जानकर अनुचित लाभ कोई और उठा सकता है इसलिए सावधानी बनायें रखना होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सावधानी से बाजार में पैसा लगायें।
उपाय – हनुमान जी के दर्शन करें।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक के परिश्रम का उतना प्रतिफल नहीं मिलेगा। जितने की वह अपेक्षा रखेगा। इसलिए इस सप्ताह इस राशि वाले जातक किसी भी तरह के जोखिम से बचें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को तनाव दे सकते है। इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह थोड़ा मायूसी वाला होगा। किसी प्रतिस्पर्धा में कोई बड़ी सफलता न मिलने से जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान बनायें रखें नहीं तो स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती है। कर्मठता एवं साहस का भी उतना अनुकूल परिणाम जातक को नहीं मिलेगा बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह चुनौतीपूर्ण है। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। हनुमान जी का दर्शन एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से राहत मिलेगी और विषम परिस्थितियों से निपटने में जातक समर्थ होगा।
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक के कार्य-व्यापार को गति मिलेगी। जातक अपनी क्रियाशीलता से लोगों को प्रभावित करेगा जातक यदि सक्रिय बना रहा तो लम्बे समय से चली आ रही विषम परिस्थितियों से भी जातक को राहत मिल सकती है। अपनी बड़ी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में जातक समर्थ हो सकता है। लेखन या किसी नवीन कार्ययोजना को इस सप्ताह विस्तार देने का अनुकूल समय है। परिश्रम के साथ जातक अपने जीवन की कई चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जातक क्रियाशील हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।
उपाय –गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मकर राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपने कार्यों को नई दिशा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगा। कई बड़ी कार्ययोजनाओं को पटरी पर लाने के लिए सतत् क्रियाशील बना रहेगा। शनि भी परिवर्तन कर रहा है। जिससे सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी कठिनाईयाँ आ सकती है।कई बने बनायें कार्यों को पटरी पर लाने जातक को खूब मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। ठेकेदारी के कार्यों में लगे लोगों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा। पुराने भुगतानों को पाने के लिए जातक को विशेष परिश्रम करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी बीच-बीच में चुनौतियाँ दे सकते है लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो उन चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकता है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए किसी भी तरह के जोखिम से बचें थोड़ी-सी असावधानी जातक को किसी विकट परिस्थिति में उलझा सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा कभी पढ़ाई-लिखाई से मन हटेगा । शनि का दर्शन एवं दान से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
उपाय –कन्या को भोजन कराएं।
कुम्भ राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कई कार्यों में व्यवधान की स्थितियाँ आयेगीं। जिससे जातक परेशानी महसूस कर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते है। इसलिए रणनीति बनाकर चलें। विरोधियों की चालों को समझते हुए ही निर्णय लें। स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान बनायें रखना होगा। सप्ताह के मध्य से थोड़ी स्थितियाँ पटरी पर आने लगेगीं। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ा झुकने लगेगें। रुके कार्यों में थोड़ी गतिशीलता आयेगी। लम्बे समय से चले आ रहे तनाव में कमी आयेगी। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। नहीं तो थोड़ी-सी असावधानी के कारण आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से अनावश्यक तर्क-वितर्क न करें नहीं तो लड़ाई-झगड़े या अन्य किसी तरह की परेशानी का योग बन सकता है।
उपाय –भगवान शिव के दर्शन करें।
मीन राशि
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। ज्ञान-विज्ञान के प्रति जातक का आकर्षण निरन्तर बना रहेगा। जातक यदि कार्य-कुशलता और सूझ-बूझ से चलने का प्रयास करेगा तो हर परिस्थितियाँ को नियन्त्रण करने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियां बनी रहेगी।विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है।प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के ज्ञानपूर्ण बातों के साथ लगावपूर्ण बातों के कारण लगाव बढ़ता जायेगा। जिससे प्रेम संबंधों में निरन्तर निखार आयेगा। जातक किसी महत्वपूर्ण प्रेम संबंधित निर्णय की ओर बढ़ सकता है। इस सप्ताह घूमने-फिरने का योग बनेगा। घर परिवार में भी मांगलिक स्थितियाँ बनेगीं। और जातक को विशेष उन्नति करने का योग बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। विष्णु जी की पूजा एवं किसी देवी की आराधना से जातक को विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है।
उपाय- संकट मोचन का पाठ करें।