यह है यूक्रेन का सरप्राइज गिफ्ट भारत के लिए! स्टूडेंट्स लौटाओ, जगाओ कारोबार, वरना…
जंग की आग बुझी जरूर, मगर ज़ख्म अभी हरे हैं. यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मयाल ने इंडिया टुडे टीवी को दिए खास इंटरव्यू में भारत से दिल की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि आर्थिक सुधार के लिए भारत का साथ ज़रूरी है. वो चाहते हैं कि भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन लौटें और दोनों देशों के बीच कारोबार फिर से शुरू हो.
यूक्रेन भारत को अपना अहम आर्थिक साझेदार मानता है. श्मयाल ने पीएम मोदी को ‘ग्लोबल लीडर’ बताया और कीव को भेजी गई भारतीय मदद की तारीफ की. उन्होंने कहा, “रूस के हमले के बाद से बेशक मुश्किलें आईं, लेकिन अब यूक्रेन का एक बड़ा हिस्सा शांति से रह रहा है.”
विश्व शांति में मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए श्मयाल ने भारत से अपील की कि वो स्टूडेंट्स और बिजनेस को यूक्रेन वापस लाने में मदद करे. ये भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर यूक्रेन की तरफ से बधाई और शुभकामना है. साथ ही, ये एक ऐसी गुहार है, जिसे सुनकर भारत एक बार फिर यूक्रेन को संभलने में मदद करेगा.