इंदौर में सेवा सुरभि के बैनर तले हुए एक समारोह में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ताई एकाएक फूटफूट कर रोने लगी। वे अयोध्या से लौटी थीं। वहां के बारे में बता रही थी। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने का सौभाग्य इंदौर से कुछ ही लोगों को मिला था, जिनमें से वे भी शामिल थीं।
दरअसल (ram mandir experience) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के अनुभव बताते हुए वे बोलीं कि मैंने भगवान राम को देखा तो मैं सोच नहीं सकती थी उस समय को, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं वहां खड़ी साध्वी ऋतंभरा (ram mandir experience) से भी गले मिली और जैसे ही उन्होंने यह वाक्या बताया और वे भावुक हो गईं। स्टेज पर अपने अनुभव बताते हुए वे भगवान राम के लिए फूट फूट कर रोने लगीं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा दृष्या था जिसें मैं कभी भूल नहीं सकूंगी और भगवान राम ने मेरा जन्म सार्थक कर दिया। ram mandir experience मुझे लगा कि यह जीवन इसी क्षण को देखने के लिए था।