समाचार

मंगल-केतु की खतरनाक युति से भारत-कनाडा के बीच और गहरा सकता है विवाद, होंगे चौंकाने वाले खुलासे !

आगामी 3 अक्टूबर को मंगल तुला राशि में भारतीय समयानुसार सायं 5 बजकर 57 मिनट पर प्रवेश करेंगे और वह इस राशि में पहले से गोचर कर रहे केतु से अंशात्मक युति बनाएंगे। यहां ध्यान देने की बात यह है कि राहु और केतु गोचर में उल्टा चलते हैं।

भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद मंगल और केतु की अशुभ युति की वजह से और गहरा सकता है। तुला राशि में 3 अक्‍टूबर को मंगल के प्रवेश करते ही यहां पहले से गोचर कर रहे केतु के साथ मंगल का युति संबंध बनेगा। Predictions About India And Canada Foreign Relation  जो कि ज्‍योतिष में बेहद घातक योग माना जाता है। इस कारण भारत-कनाडा के संबंध और बिगड़ने की आशंका है।

आगामी 3 अक्टूबर को मंगल तुला राशि में भारतीय समयानुसार सायं 5 बजकर 57 मिनट पर प्रवेश करेंगे और वह इस राशि में पहले से गोचर कर रहे केतु से अंशात्मक युति बनाएंगे। यहां ध्यान देने की बात यह है कि राहु और केतु गोचर में उल्टा चलते हैं। केतु आगामी 29 नवंबर को तुला राशि को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, किन्तु इससे पहले वह तुला राशि में शुरुआती अंशों में मंगल से 3 अक्टूबर को युति करेंगे। जिसका प्रभाव पूरे अक्टूबर के महीने में रहेगा। Predictions About India And Canada Foreign Relation

अब आगामी 3 अक्टूबर को मंगल तुला राशि में प्रवेश करेंगे, जहां वह 16 नवंबर की शाम तक रहेंगे। मंगल और केतु की संयुक्त युति तुला राशि में कनाडा की स्थापना कुंडली के अष्टम भाव में बैठे शनि पर बनेगी। मेदिनी ज्योतिष में अष्टम भाव बड़े रहस्योघाटन , षड्यंत्रों के खुलासे, विदेशी राजनयिकों के अपमान, हिंसा आदि कृत्यों को दर्शाता है।

आश्विन मास में पड़ रहे पांच शनिवार हैं भारत और कनाडा पर भारी

किसी चंद्र मास में यदि पांच शनिवार या पांच मंगलवार आ रहे हों तथा गोचर में पाप ग्रहों मंगल, राहु, केतु या शनि आदि की युति बन रही हो तो उस महीने में आतंकी घटनाओं, राजनीतिक षड्यंत्रों, विमान या रेल दुर्घटनाओं आदि के योग बनते हैं। ऐसी कुछ स्थिति वर्तमान में 29 सितंबर से 28 अक्टूबर तक चल रहे आश्विन मास में बनेगी। Predictions About India And Canada Foreign Relation  जहां पांच शनिवार होने से तथा गोचर में मंगल-केतु की अंशात्मक युति बनने से भारत में कश्मीर तथा उत्तर भारत में कुछ अप्रिय घटनाओं के योग बन रहे हैं। तुला राशि वायु तत्व की राशि होने के साथ-साथ कश्मीर प्रान्त को इंगित करती है। आज़ाद भारत की वृषभ लग्न की कुंडली में तुला राशि में छठे भाव में अष्टमेश गुरु बैठे हैं जिस पर अगले कुछ दिनों में मंगल और केतु का संयुक्त गोचर कुछ विस्फोटक घटनाक्रम का ज्योतिषीय संकेत दे रहा है। संयोग से तुला राशि कनाडा की स्थापना कुंडली में विवाद का अष्टम भाव है जिसमें बैठे शनि की वर्तमान में विंशोतरी दशा चल रही है। तुला राशि के पीड़ित होने से कनाडा अक्टूबर के महीने में भारतीय दूतावास के कुछ बड़े अधिकारियों के विषय में चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है, जिससे कथित खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के हत्याकांड का विवाद दोनों देशों में और गहरा सकता है। इस विवाद में अगले कुछ दिनों में भारत के कुछ बड़े अधिकारियों पर कनाडा और अमेरिका की ओर से यात्रा प्रतिबंध भी लग सकते हैं। मेष लग्न की पाकिस्तान की स्थापना कुंडली के सप्तम भाव में बन रही मंगल और केतु की युति पाकिस्तान की भारत विरोधी विदेश नीति के तहस-नहस होने का संकेत है।

narendra modi vs canada india

दक्षिण भारत में वर्षा में होगी कमी

उत्तरपूर्व मानसून या जाते हुए मानसून की वर्षा पर निर्भर दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अक्टूबर में मंगल-केतु की युति के चलते सामान्य से कम वर्षा होगी जिससे आगामी रबी के मौसम में धान की बुआई पर ख़राब असर पड़ेगा। तमिलनाडु प्रान्त और दक्षिण भारत के तटीय हिस्सों मेंउत्तरपूर्व मानसून देर से आएगा। उत्तर भारत में भी अक्टूबर के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है। Predictions About India And Canada Foreign Relation

मंगल -राहु की कठिन दशा में फंस गए जस्टिन ट्रुडो

25 दिसंबर 1971 को रात्रि 9 बज कर 25 मिनट पर ओटावा कनाडा में जन्मे जस्टिन ट्रुडो के पिता पिअर ट्रुडो चार बार कनाडा के प्रधानमंत्री रहे थे। जस्टिन ट्रुडो भी दो बार कनाडा के प्रधानमंत्री रह चुके हैं किन्तु दोनों बार उनको भारतीय मूल के जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन लेना पड़ा। सिंह लग्न की जस्टिन ट्रुडो की कुंडली में दशमेश (राज सत्ता) शुक्र का षष्टेश (विवाद) शनि के साथ राशि परिवर्तन तथा इसके साथ ही चतुर्थेश (सिंहासन) मंगल और अष्टमेश गुरु का राशि परिवर्तन उनको एक कमजोर और दबाव में काम करने वाला राजनेता दिखता है। अष्टम भाव में बैठे मंगल की महादशा में विवाद के छठे भाव में बैठे राहु की अंतर दशा उनको मई 2024 तक कूटनीतिक विवादों में उलझाकर रखेगी। वर्ष 2025 में होने वाले कनाडा के आम चुनावों के समय मंगल की महादशा में शनि की अशुभ अंतर दशा में जस्टिन ट्रुडो हार कर अपना पद खो सकते हैं, किन्तु इससे पहले वह वर्तमान कूटनीतिक विवाद में अपने देश के साथ-साथ भारत का भी कुछ नुकसान करते जाएंगे ऐसे ज्योतिषीय संभावना उनकी कुंडली दे रही है।

Related Articles

Back to top button