माघ कृष्ण चतुर्थी 29 जनवरी 2024 सोमवार, पंडित कपिल शर्मा (काशी महाराज) से जानें
magha krishna chaturthi 2024वैसे तो हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का महत्व होता है। किन्तु माघ माह की ganesh chaturthi चतुर्थी का विशेष महत्व है। माघ मास की चतुर्थी का व्रत करने से पति, सन्तान एवं परिवार में सुख-समृद्धी, शान्ती व उन्नती आती है।
माघ कृष्ण चतुर्थी 29 जनवरी 2024 सोमवार पंडित कपिल शर्मा (काशी महाराज)
🪷🪷🪷🪷🪷
🌝 *चन्द्रदर्शन समय – रात्रि 9:19 मिनट एवं रात्रि 9:20 मिनट पर* *(उज्जैन के पञ्चांगो के मतानुसार)*
*अपने शहर का चन्द्रोदय समय, अपने यहा के सूर्योदय के समय के अनुसार देखे। कुछ मिनटों का अन्तर हो सकता है।*
*वैसे तो हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का महत्व होता है। किन्तु माघ माह की ganesh chaturthi चतुर्थी का विशेष महत्व है। माघ मास की चतुर्थी का व्रत करने से पति, सन्तान एवं परिवार में सुख-समृद्धी, शान्ती व उन्नती आती है। व्रत का विधान कुछ इस तरह है-*
*सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें। फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य दे। और भगवान गणेश जी की पूजा करे व लाल चन्दन, कंकू, सिन्दुर, लाल पुष्प, , लाल वस्त्र, दुर्वा भगवान गणेशजी को चढ़ाए, । तिल्ली के लड्डू, मोदक, केले, नारियल का भोग लगाए ।*
*अगर आप भगवान गणेश जी की विशेष कृपा चाहते हैं तो “श्री गणेशाय नमः” बोलकर 108 तिल्ली के लड्डु भगवान के चरणो मे अर्पण करे। और इन लड्डुओ का प्रसाद बांट दे। *• *इसके पश्चात दिन में सोये नहीं, क्रोध ना करे, असत्य भाषण नहीं करे ।*
*दिनभर गणेशजी का स्मरण करे। व धार्मिक पुस्तके पढ़े।*
*दोपहर में चतुर्थी की व्रत कथा सुने व सौभाग्य सामग्री कुंकु, हल्दी, मेहन्दी, चूड़ी का दान करे।*
*रात्रि में चंद्र दर्शन करें एवं भगवान चंद्रमा एवं चौथ माता को अर्घ्य दें। एवं उनका पूजन करें ।*
*बिना प्याज लहसुन का सात्विक भोजन ग्रहण करें ।अपनी कुल परंपरा के अनुसार भी* *पूजन ,पाठ, दान इत्यादि करें।*
*भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप अपने घर या मंदिर पर विद्वान ब्राह्मणों से गणपति जी के विशेष पूजन करवाए। व गणपति अथर्वशीर्ष और संकटनाशन गणेश स्तोत्र के पाठ करवाए। हवन , अर्चन ,पूजन करवाए। ब्राह्मणों को दक्षिणा के साथ चांदी के सिक्के और नारियल भी दे।*
*अगर आप किसी विशेष कामना से पूजन कर रहे हैं तो आप इस माघ की चतुर्थी से लेकर अगले माघ की चतुर्थी तक हर माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी का व्रत करें एवं अंत में उद्यापन करें ।*
*इस व्रत को आप 1 वर्ष ,5 वर्ष ,7 वर्ष, 11 वर्ष भी कर सकते हैं और भगवान गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं, इस व्रत के* *प्रभाव से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है एवं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है भगवान गणेश जी आप सभी का कल्याण करें।।*
🪷🪷🪷🪷🪷
*आपका सनातनी भाई*
*पंडित कपिल शर्मा (काशी महाराज)*
*Mo .9826072374*
🪷🪷🪷🪷🪷