Yearly Horoscope 2025: सिंह राशि का वार्षिक राशिफल | Horoscope 2025: Yearly Predictions 2025

कैसा जायेगा साल 2025 सिंह राशि के सभी जातकों के लिए
सिंह राशि की बात की जाए तो ये साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है।
करियर के नज़रिए से खास तौर पर कई सारे सिंह राशि के जातक यहाँ पर अपने करियर को बदलने वाले हैं।
सिंह राशि के लिए अब देखिये शनि का ट्रांसिट इस बार पाइसेज़ में होने वाला है, यानी की मीन राशि में मार्च के बाद हो जाएगा और मीन राशि सिंह के लिए आती है। आठवें घर में अब आठवें घर में आ तो गई अब इसका मतलब क्या है? दोस्तों सबसे पहले वीडियो लाइक कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताएं आप इस साल क्या क्या करना चाहते हैं, अपनी मनोकामना कमेंट कीजिए , इसके साथ ही आपके अपने चैनल धर्म कथाएं को सब्सक्राइब कीजिए मतलब ये है की बहुत ज्यादा आपका ज़ोर जाने वाला है।अपने रिसर्च के ऊपर डीप थिंकिंग के ऊपर बहुत ज्यादा आप विचार करेंगे कि किस तरह से ना आप चीजों को बेहतर बना दिया जाए और अगर आप ऑलरेडी किसी ऐसे प्रोफेशनल में है जैसे ज्योतिष है या फिर किसी मैन्युफैक्चरिंग के काम में है, साइंटिस्ट है, रिसर्च है, डेटा एनालिटिक्स के किसी काम में है जहाँ पे बहुत डीप थिंकिंग की जरूरत पड़ती है।

ये साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है और नहीं है तो ये सारी चीजें होने लग जाएंगी। आप अब चीजों को हवा हवाई में नहीं लेंगे, चीजों में ज्यादा घुस कर सोचने लग जाएंगे। इस वजह से आपको कई सारी बारीक चीजों का भी ज्ञान इसी साल होने वाला है।आठवें घर में अब जब शनि आ जाते है तो कुछ गड़बड़ी भी कराते है। उसके बारे में भी आपको थोड़ा सा सचेत करना चाहूंगा कि सबसे पहले तो आपके यार दोस्त आपको नशेबाजी में फसाने की बहुत कोशिश करेंगे। ये आपका भी अलक्होल की तरफ अट्रैक्शन इन्क्रीज़ होने लग जाएगा सूखे नशे की तरफ।अट्रैक्शन इन्क्रीज़ होने लग जाएगा और इसमें मूल्यता आ कारण आपके मित्र होंगे। वही कराते ही है। आमतौर पे बस बचना है इससे क्योंकि ये सारी चीजें सेहत के लिए अच्छी नहीं होती हैं और ये सारी चीजें हमें डाइवर्ट भी करती हैं। डिसट्रैक्ट भी करती हैं अब आठवें घर में शनि ट्रांसिट तो कर जाएंगे मार्च के बाद, लेकिन उनका जोदृष्टि है वो पड़ेगा आपके टेंट हॉउस पे तो याद रखेगा। सिंह राशि वाले जात को ये साल बदलने का और बदलाव का होने वाला है।

यानी कि आपका करियर फ्रंट पे जॉब बदलेंगी और स्पेशल ये कार्यक्रम आपका अप्रैल और मई के आस पास हो जायेगा और आप देखेंगे कि जॉब बदलने में दिक्कत आ रही है।और जॉब मिलने में भी दिक्कत आ रही है लेकिन मिलेगा और ऐसा जॉब मिलेगा जिसमे पैसा ज्यादा होगा। लेकिन वर्क प्रेशर और पॉलिटिक्स उससे भी ज्यादा होगी। आपको लगेगा की आप पहले जहाँ काम करते थे बढ़िया चल रहा था, फालतू में यहाँ पे आ गए लेकिन लेकिन लेकिन।रुक जाईये ये शनि का टेस्ट पीरियड होता है। इस वजह से आप हर जो कार नई नौकरी पे गए, नई और डिपार्टमेंट में गए नए बिज़नेस शुरू करदिया। नया आपने शुरुआत में बहुत प्रॉब्लम फेस करेंगे। आप और आपको लग सकता है की पहले चीज़े बेटर थी लेकिन शनि जैसा है वो परीक्षा लेते है। वो हार्ड वर्क को जज करते है और उसके बाद शनिअपनी मनी का पिटारा खोलता है तो यहाँ पर आपको पेशेंस रखना है। करियर के लिहाज से बहुत अच्छा है लेकिन पेशेंस रखना पड़ेगा। याद रखेगा अप्रैल मई के बाद आपके करियर में बदलाव की पूरी संभावनाओं हैं इस साल।बदलाव में प्रमोशन भी हो सकता है। बदलाव में आपका इन्क्रीमेंट भी हो सकता है। सीनियर्स का सपोर्ट मिलने की अगर आपको कोई चाहत या आपको ऐसा है कि मिल जाएगा सपोर्ट तो उसे भूल जाइए।ठीक है। सिंह राशि वाले जातकों ये साल आप अपने भरोसे है और किसी के भरोसे नहीं है।

यहाँ पर अभी जो जुपिटर है वो भी मई के बाद ट्रांसिट करेगा और वो आपके ग्यारवे भाव में आ जायेगा। तो अगर कोई आपका सपोर्ट करेगा तो वो आपके बड़े भाई।बड़ी बहन या फिर आपके पिताजी ही है इनकी अडवाइस जितनी आप मानेंगे ना, इस साल आपको लग सकता है की यार इनको तो मेरे काम के बारे में कोई नॉलेज नहीं है। नहीं, एक बार उनको बताइए सिचुएशन एक बार उनको सब कुछ समझाइए।अगर नहीं, नॉलेज है उनको और फिर उनके अडवाइस का इंतजार करिए। बड़े भाई, बहन और आपके पिताजी इस साल आपके लिए जुपिटर का काम करने वाले हैं यानी की वो जो कहें मान लीजिए चुप चाप अब जब एलेवेंथ हॉउस में आ जाता है आपके।जोपिटर ट्रांसिट करके तो उसका एस्पेक्ट, पाँचवे घर पे भी पड़ता है, यानी की कई सारे लोग जो अभी बेबी की बच्चे की संतान की आशा कर रहे थे। इस साल मई के बाद आपको संतान की खुशी या संतान से रिलेटेड कोई गुड न्यूस भी मिल सकती है क्योंकि संतान भाव अक्टिवेट हो रखा है। अब अब ये नहीं की मेरी उम्र 16 साल है। पंडित जी मेरा कहा से होगा तोथोड़ा सा कामन सेंस लगा लो। जो लोग ऑलरेडी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये बात है। इस दौरान आप देखेंगे की आपकी जो मुलाकात है वो कई सारे अनुभवी और उम्र में बड़े लोगों से भी होगी जो रणनीति बनाने में काफी माहिर हैं। यहाँ पर आपके जुपिटर का जो एस्पेक्ट है वो थर्ड हॉउस पे भी आता है। जीस वजह से मेहनत बहुत ज्यादा तो नहीं है बस पेशेंस रखना है।जुपिटर एक बहुत पॉज़िटिव प्लेनेट होता है और उसके सारे एस्पेक्ट बहुत अच्छे होते हैं। तीसरा अगर हार्ड वर्क का होता है जब जुपिटर का एस्पेक्ट इसपे आ जाता है तो हार्ड वर्क कम हो जाता है लेकिन प्रॉफिट और गैंस उतने ही बने रहते हैं। सिंह राशि वाले जात को यहाँ पे ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बाकी के प्लेनेट तो घूमते रहते हैं। मंगल आपके घर में होकरबैठा रहेगा। मंगल बारवे घर में हुआ इसका क्या मतलब?
इसका ये मतलब है कि विदेश जाने की जो इच्छा रख रहे हैं या विदेश में काम करने की जो इच्छा रख रहे हैं या जो ऑलरेडी फॉरिन जा चूके हैं, ऐसे लोगों के लिए ये समय उतना खास नहीं होने वाला है आपका मन?
आपका साथ नहीं देगा। इवन नींद में भी इश्यूस आ सकते हैं। नींद की प्रॉब्लम भी आपको शुरू होगी, लेकिन ये सिलसिला फरवरी, मार्च और अप्रैल 3 महीने ही ज्यादा रहेगा।
नवंबर दिसंबर के आसपास अगर आप फॉरिन जाने की सोचते हैं तो योग अच्छा बनाये बनता है। वहाँ पर आप जरूर ट्राई कर सकते हैं। विदेश जाने के लिए कोई फ्रॉड कर दे, कोई आपसे आपको लंबे लंबे प्रॉमिस मार दे।लेकिन आपका काम ना करें। ये सारी चीजें भी हो सकती हैं। अप्रैल और अप्रैल से जून के बीच में फाइनैंशल जो कंडीशन है वो काफी बेहतर रहेंगी। धन को लेकर जो मानसिक तनाव है वो आपका खत्म हो जाएगा और साल के अंत तक आप देखेंगे कि आपके फिक्स्ड एसेट में भी इन्क्रीमेंट हो जाएगा। इस साल आपकी या आपके भाई बहनों की या घर में किसी की?
शादी का इंतजाम हो सकता है, जिसके लिए भी आप धन का कंट्रिब्यूट करेंगे। अगर आप स्टूडेंट हैं तो ये साल के जो शुरुआती महीने है, काफी रगड़ा लगाने वाले हो आप लोग और लगाना ही पड़ेगा क्योंकि इस साल आप देख लीजिए आपके करियर के भाव पे शनि का एस्पेक्ट आ चुका है।सनी कहता है कि किस्मत जैसी और लक जैसी कोई चीज़ नहीं होती है। जो होता है वो सिर्फ हार्ड वर्क होता है तो थिस ईयर फॉर सिंह राशी इस पेशेंस, हार्ड वर्क, पेशेंस, इसी एक थीम पर ये साल आपका जाने वाला है। जुलाई के बाद आप देखेंगे कि समय काफी बेहतर है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी या कॉम्पिटिशन में अगर इन्वॉल्व हो तो वहाँ पर आपकोफायदा हो रहा है?
देखिये अब आप कहोगे तो पंडित जी कंट्राडिक्ट की बात कर रहे है, एक तरफ कह रहे हो मेहनत कम करनी पड़ेगी। एक तरफ कह रहे हो मेहनत ज़्यादा करनी पड़ेगी। अगर विद्यार्थी है तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी आपको, लेकिन अगर आप बिजनेसमैन है, जॉब कर रहे है, कहीं पर तो आपकी मेहनत उतनी ज़्यादा नहीं करनी पड़ेगी। तो ये डिफरेंस है।लव लाइफ की अगर बात करें तो साल की शुरुआत में जो कपल हैं जो अभी रिलेशनशिप में हैं, अपने फैम्ली में अपने प्यार मोहब्बत की बात कर सकते हैं, उसके बाद वहाँ पे बैकलैश भी झेलने को मिलेगा। वहीं पर अगर आप शादी शुदा हैं ऑलरेडी मैरिज हो सकती है तो ये साल कोई बहुत खास आपकी मैरिज के लिए नहीं जाने वाला है। परिवार की वजह से काफी समस्याएं आएँगी। इवन हेल्त इश्यूस की वजह से।ये भी आपका स्पाउस और आपके बीच में बहुत ऐसे यादगार साल नहीं जाएगा ठीक ठाक ही रहेगा ज्यादा कुछ यहाँ पे और नहीं कहना चाहूंगा। मैं अगर आपकी मेन्टल हेल्त की बात करे तो इस साल मेन्टल हेल्त।देखिये बेसिक्ली क्या होता है?
जो एसेंस होता है सिंह राशी वालों का वो एक शेर की तरह होता है उन्हें रो करना है उन्हें अपने आप को बीच में स्थापित करना है लेकिन ये साल पेशेंस का है।ये साल धैर्यता रखने का है। इस वजह से कई बार आप देखोगे ना कि कई चीजें आप चाह रहे हो कि जल्दी हो जाए, शादी जल्दी हो जाए, जॉब जल्दी लग जाए, बिज़नेस अच्छे से हो जाए पर वो चीज़ उतनी जल्दी हो नहीं रही। जीस वजह से आप मेंटली थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं। इसके लिए एंड में एक रेमेडी बताऊँगी। वो आप जरूर करिएगा।

बाकी मैं कहना चाहूंगा कि अगर आपके हेल्त फ्रंट पे देखा जाए तो मौसमी बीमारियां आपको काफी पकड़ेंगी। इस बार जैसे जैसे मौसम बदलेगा, वैसे वैसे आप बिस्तर पकड़ेंगे और अपने स्वास्थ का ख्याल आपको मौसम में रखना है। जैसे ठंड आ रही है तो इंतज़ार नहीं करना है की अब कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। तभी स्वेटर पहनूंगा मैं थोड़ा सा 1520 दिन पहले से ही आप अपने।पानी, वाणी थोड़ा गर्म पीना शुरू कर दीजिए और इसी तरह से गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दीजिए और यही चीज़ गर्मी में बरसात के मौसमों में आपको ध्यान रखनी है कि मौसम चेंज हो रहा है। अपनी हेल्त के लिए बहुत ज्यादा केयरफुल हो जाइए। इस साल आप पाएंगे कि सिंह राशि वाले सभी जातकों के लिए ये साल।आपको बहुत कुछ सीखा कर भी जायेगा और उसमें से सबसे बड़ा जो चीज़ है वो ये है की आपको अभी तक अगर लगता था ना की हर चीज़ मेरे हाथ में है या हर चीज़ मैं कर रहा हूँ, तो आपको पता चलेगा की इम्पोर्टेंस ऑफ़ गाइडेंस क्या होता है?
इम्पोर्टेंस ऑफ़ टीचर या मेंटर क्या होता है?
इम्पोर्टेंस ऑफ़ सजेशन्स?
क्या होता है अडवाइस क्या होता है?
आपको ये भी पता चलेगा कि जिनको हम बहुत खास मान रहे थे, जो मेरे बहुत प्यार के प्यारे दोस्त थे, बहुत खास थे, वो इतने खास भी नहीं है लाइफ में हमारे तो ये इस तरह की जो कह के ना आत्मा को झकझोर देने वाली जो फीलिंग्स होती है या एकदम से जो।हमारी प्राइऑरटीस होती है, वो बदलते बदलने लग जाती है। ऐसा आपके साथ बहुत बार होगा। बहुत सारे नए लोग मिलेंगे, उम्र में बड़े लोग मिलेंगे, उनकी सलाह आपको सूट करेगी और आपको लगेगा कि हाँ, यार।जीवन ना अकेले जीने से बेहतर है कि अपने आस पास ऐसे कुछ वेल विशर्स को रखें। ऐसे टीचर्स को रखें ऐसे गुरुओं को रखें जो हमेशा हमको कुछ अच्छा बेहतर सिखाते रहे। कुल मिला के आप दूसरों के एक्सपीरियंस से इस साल बहुत कुछ सीखने वाले हो। इस साल में के बाद आप ना इन्वेस्टमेंट की तरफ और ज्यादा एग्रेसिव हो जाओगे।एसेट बनाने की तरफ और शेयर मार्केट में भी दिलचस्पी लेने लग जाओगे। इवन इससे रिलेटेड कई सारे कोर्स भी आप परचेस कर सकते हो और एक बात और सीक्रेट बता देती हूँ। कई सारे सिंह राशि वाले लोगों को इस साल ज्योतिष में बहुत इन्ट्रेस्ट आने वाला है क्योंकि शनि आपके।आठवें घर में आकर बैठेंगे। मार्च के बाद आप देखना आप ज्योतिष से रिलेटेड किताबें खरीदोगे कोर्सस खरीदोगे या फिर बुक्स वगैरह पढ़ने लग जाओगे और अक्चवल में अपने एयठत हॉउस जो कि दुःख, दर्द, पीड़ा और सफरिंग का होता है, उसके लिए ज्योतिष सीखना एक बहुत अच्छा उपाय है और बहुत अच्छी रेमेडी होती है। इस साल आप ना?
कड़वा भी बोल सकते हो बहुत सारे लोगों को जो आपको परेशान करेगा मन से बद्दुआ निकलने जैसा आप किचन में हो जाएगा बट कंट्रोल करियेगा। क्योंकि इस साल आप किसी को अगर बुरा बोल देते हो इस किसी को बहुत।नेगेटिव बोल देते हो तो उसके साथ वो होने लग जाएगा। क्योंकि शनि जब भी एस्पेक्ट करते हैं सेकंड हॉउस को तो व्यक्ति की जुबान शनि ऐसी ही हो जाती है जो की बहुत कड़वी है।
इस साल आप मजाक मजाक में अगर झूठ बोलने की आदत रखते हैं तो वो बंद कर दीजिएगा क्योंकि ये आपकी पर्सनालिटी को सूट नहीं करेगा। शोभा नहीं देता है।यहाँ पर देखने को ये भी मिल रहा है कि जो चंद्रमा है वो तो हर दो 2 दिन में राशिया बदलता रहता है, लेकिन आपका चंद्रमा इस बार मई में नवंबर में और अगस्त में बहुत ज्यादा खास पोज़ीशन पे नहीं होगा। जीस वजह से ये वो महीने होंगे जब आपको अपने वेल, विशेस के आसपास और किसी दोस्त या किसी जिससे आपरिप्रेम करते, उसके आसपास रहना चाहिए और इस साल सिंह राशि वाले जात को दिल को खोलने की और दुनिया को एक ओपेन मैएंड से देखने की कोशिश करनी चाहिए। ये सबसे ज्यादा बेहतर है किसी ना किसी स्पिरिचुअल प्रैक्टिस में या फिर जीस भी। रिलिजन में आप विश्वास रखते हो उसकी जो भी स्टैन्डर्ड प्रैक्टिसेज़ हो उनको आप जरूर करिएगा। ये साल बहुत ज्यादा ट्रैवलिंगका तो नहीं दिखाई देता, लेकिन हाँ, सितंबर के महीने में कुछ ट्रैवेलिंग आपकी अपने परिवार के साथ हो सकती है। तो ये था दोस्तों कैसा जाएगा सिंह राशि का साल 2025 अब?
आपकी कोई एक डिज़ैर, कोई एक विश जो आप चाहते हैं कि इस साल जरूर पूरी हो जाए, उसे कमेंट में लिखकर जरूर बताएगा। एक उपाय भी आपको बता रही हूँ कि देखिये आप सिंह राशि के हैं। सूर्य को आपकी लगन के मालिक सूर्य है और लगन का जो भी मालिक होता है उससे रिलेटेड कोई अक्टिविटी कोई रेमेडी हमें हमेशा करते रहना चाहिए तो सूर्य नमस्कार।करिए आदित्य हृदय स्त्रोतम पढ़िए भगवान सूर्य को जल चढ़ाईए काफी रुके हुए काम आपके बन जाएंगे। भगवान सूर्य के सबसे प्रिय हनुमान जी भी हैं तो आप हनुमान जी से भी।प्रार्थना कर सकते हैं। उनकी चालीसा रोज़ पड़ सकते हैं। जितना आपको हो सके लाल रंग के जो कपड़े होते हैं उनका दान देना चाहिए। कॉपर के बर्तनों का आपको दान देना भी उचित यहाँ पे माना जाता है।