Gemini yearly horoscope 2025 कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए पूरा साल

दोस्तों आज आपका नए साल के लिए मिथुन राशि का सबसे सटिक राशिफल बताने जा रहे हैं, पूरे साल की प्लानिंग इस राशिफल के अनुसार करेंगे तो आप इस साल को जीत पाएँगे यानी की आपको अपार सफलताएँ प्राप्त होंगी तो दोस्तों देर किस बात की शुरु करते हैं वीडियो, कैसा जाएगा साल 2025 मिथुन राशि के जातकों के लिए मिथुन राशि वाले जातको साल नए अवसरों से भरा हुआ है। इस पूरे साल में आपको अपने करियर,  फ़ाइनेंस , रिलेशनशिप और हेल्थ में काफी कुछ चेंजस देखने को मिल सकते हैं। एक एक करके इनके बारे में बात करते हैं। यह साल आपके करियर के लिए रोलर कोस्टर राइड होने वाला है। दोस्तों सबसे पहले वीडियो लाइक कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताएं आप नए साल में क्या क्या करना चाहते हैं, अपनी मनोकामना कमेंट बॉक्स में लिखिए भगवान आपकी मनोकामना जरुर पूरी करेंगे,,,  इसके साथ ही आपके अपने चैनल धर्म कथाएं को सब्सक्राइब कीजिए 

जहाँ सोचा था वहाँ पहुंचे नहीं और जहाँ पहुंचे वहाँ सोचा नहीं था, जहाँ पहुंचे वहाँ लगे रहे और जितना अच्छा हो गया यह कभी सोचा नहीं था। तो इस तरह का रोलर कोस्टर राइड आपके करियर में होने वाला है। कई अनएक्सपेक्टेड जगहों पर आपकी जॉब लग सकती है। कई अनएक्सपेक्टेड जगहों पर आपका बिज़नेस स्टार्ट हो सकता है।और कई सारी चीजें आपके जॉब में ऐसी होंगी कि यार मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस फील्ड में मैं आऊंगा या बिज़नेस में और मैं इतना अच्छा कर ले जाऊंगा तो यहाँ पर जो इत्तफाक है वो इत्तफाक नहीं है। जुपिटर आपके ऊपर बड़ा मेहरबान है। इस साल तो आपको अच्छी चीजें और जहाँ पर आपको पहुंचना है।बड़े इत्तफाक से आपको वहाँ पर पहुंचा देगा। तो इस साल मिथुन राशि के जातकों को कोइंसिडेन्स को एंब्रेस करना है कि जो इत्तफाक से लोग मिल रहे हैं, इत्तफाक से नई जगहों पे कोई मुलाकात हो रही है, कोई नया ऐडिया आ रहा है, इत्तफाक नहीं है ये।होना ही है। एक तरह से आपके साथ अचानक से करियर में उछाल भी देखने को मिलेगा।

जुलाई के बाद आपको आपको सीनियर्स आपके जो गुरु है, जो टीचर है, उनका सपोर्ट भी मिलेगा। अप्रैल से जून तक के महीने में मंगल थोड़ा नीच राशि में इस कारण से आपको संघर्ष यानी कि।हार्ड वर्क ज्यादा करना पड़ सकता है। जिसका रिसाल्ट थोड़ा कम मिलेगा। लेकिन दोस्त लगे रहना लगे रहना, लगे रहना क्योंकि ये साल मैंने कहा ना कि अनएक्सपेक्टेड है। कई सारी चीजें इधरउधर से हो रही है और इत्तफाक से जितनी चीजें होंगी इस साल आपके लिए सभी अच्छी होंगी। बस अगर आप अपना दरवाजा बंद करके बैठ जाएंगे और कुछ हो रहा है इत्तफाक से या नहीं।नए नए बदलावों को आप एक्सेप्ट नहीं करेंगे, घबरा जाएंगे नई चीज़ को शुरू करने के लिए तो ये साल नॉर्मल सा गुजर जाएगा बहुत खास आपको कुछ एक्सपीरियंस नहीं होगा तो देखिए देखिए कुंडली, ज्योतिष ये सारी चीजें हमें बस यही बताती है कि अगर कुछ होने वाला है तो उसे खुले हाथों से अपनाओ। कई बार ऐसी चीजें भी आएँगे कि युद्ध होने वाला आप तैयार नहीं है।

लेकिन मैदान में कूद जाइएगा क्योंकि अवसर आया है तो उस अवसर से आपदा में भी अवसर आप बना ले जाएंगे। व्यवसाय की दृष्टि से अगर देखा जाए तो यहाँ पर देखा जा रहा है कि आप नया व्यवसाय शुरू करने की कोशिश कर सकते है। खासतौर पे जून के महीने में नई चीजें शुरू कर सकते है और जो लोग ऑलरेडी बिज़नेस कर रहे है अपने ही बिज़नेस में कोई नई ब्रांच ओपेन कर देना। नई प्रॉडक्ट लाइननई सर्विस लाइन ओपेन कर देना ये भी देखने को मिल रहा है। कई सारे मिथुन राशि वाले जहाँ तक अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट या अपने सोशल मीडिया पे प्रजेंस को बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं कि यार फॉर एग्ज़ैम्पल कोई टीचर है तो ये सोच सकता है कि चलो अब यूट्यूब पे भी चैनल बनाके वहाँ पर भी पढ़ाया लिखवाना जाए कोई।गेम्स एंड स्टोन का बिज़नेस कर रहा है तो हो सकता है की वो अपनी वेबसाइट बनाएं। सोशल मीडिया पे वीडियो बनाने के डाले। इसी तरह से कोई क्लोथिंग का काम कर रहा है। एट्क एट्क एट्क। तो यहाँ पर आपका बिज़नेस सोशल मीडिया या फिर मल्टीमीडिया से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। कई सारे मिथुन राशि वाले जहाँ तक मार्केटिंग की इम्पोर्टेंस को समझ रहे है की प्रचार है तब तक व्यापार है।

इसकी ये भीइनको समझ में आएगा। कई सारे सीखेंगे भी या फिर कई सारे ऐसे टैलेंट्स को अपनी बिज़नेस में लेकर आएँगे। मौजूदा बिज़नेस को और मजबूत करने में आपको काफी फोकस करना पड़ेगा। मई के बाद आपकी आमदनी थोड़ी बहुत बढ़ती हुई नजर आती है। स्टूडेंट्स के लिए ये साल काफी बेहतर रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहिए, आप इस साल अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जितनी खुद से उम्मीद है ना।उससे भी ज्यादा अच्छा करेंगे। अप्रैल से जुलाई के महीने में आपको सबसे अच्छे रिज़ल्ट मिलने वाले हैं तो यहाँ पर बल्ला घुमाना है। बॉल आपके बल्ले पे ही आ रही है। यानी कि रिस्क लेने का टाइम पीरियड यही होने वाला है।

यहाँ पे देखा जा रहा है कि अक्टूबर और नवंबर का महीना बहुत खास नहीं है। खासतौर पे आपके।घर परिवार के जो शांति माहौल है ना उसके लिए घर परिवार में कुछ लड़ाई झगड़े हो सकती है या कोई बैड न्यूस यहाँ पर आ सकती है। मई के अंत में आपको कुछ निराशा भी मिल सकती है। किस्से मिलेंगे अपने लव पार्टनर से मिलेंगे तो अगर सिंगल है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर मिंगल है तो यहाँ पर चैलेंजेस आएँगे। अब देखो जो लोग सिंगल होते है वोजिनके रिलेशनशिप चल रहे हैं उनसे जलते हैं पर जो रिलेशनशिप में है वो अपना दुख खुद ही जानते हैं यहाँ पर मई के एंड में उसी दुख की मैं बात कर रहा हूँ यहाँ पर मैंने कहा ना कि मिथुन राशि के लिए ये साल भटकाने वाला भी होने वाला है। यानी कि कई सारी ऑपर्च्युनिटीज़ ऐसी भी होंगी जो बाहर से बहुत ज्यादा ग्लैमरस लगेंगी, बहुत अच्छी लगेंगी।कई सारे लोग भी ऐसे मिलेंगे जो बड़ी मीठी मीठी बातें आपसे करेंगे। आपके दोस्ती होंगे, आपके कॉलीग्स ही होंगे।

इनमें नहीं फसना है ओके और ये जो बारीक डिफरेंस है ना कि किस चीज़ में मैं कर ले जाऊंगा। ये करना ठीक है या लेकिन ये चीज़ मेरा टाइम वेस्ट कर सकती है। ये बारीक डिफरेंस आपको समझना पड़ेगा, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसा नहीं समझ पाएंगे।तो कुछ कुछ। अब मैंने कहा है आपको कोइंसिडेन्स को इम्प्रेस्स करना है तो कुछ कुछ गलतियाँ भी हो जाएंगी, बट कुछ नहीं। लेकिन आप इस तरह के चेंजस को बदलाव को एक्सेप्ट भी करते रहेंगे तो कई सारे बड़े अच्छे काम भी आपके साथ हो जाएंगे। नए अवसर भी आपको मिलेंगे। रिलेशनशिप साल की शुरुआत में तो काफी अच्छा चल रहा है, लेकिन अक्टूबर और नवंबर के फेस में झगड़ेलड़ाई या फिर अलग हो जाना भी होता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पर अगर बात करें तो मिड अप्रैल से मिड जून तक आपको बहुत ज्यादा सावधान रहना है उन सभी लोगों से जो आपको डिसट्रैक्ट कर रहे है यानी कि।फ़ोन बजता रहेगा, नोटिफिकेशन आती रहेंगी।

पार्टी में घूमने फिरने के बुलावे आते रहेंगे, बस काम ना कर पाओ। आपको बाकी सारी चीजें होंगी और यही वो टाइम पीरियड है जब आपके जो बहुत क्लोज़ लोग हैं जिनसे आप बहुत प्रेम करते हैं। उनसे कोई गलतफहमी भी हो सकती है। यहाँ पर देखने वाली बात ये है कि जो डिसेंबर का महीना होगा आपके लिए।बहुत अच्छा होने वाला है यहाँ पर कई सारे जो प्रॉब्लम अभी आप देख रहे हो ना की मेरे पास फनैन्स की प्रॉब्लम है। मेरे पास रिलेशनशिप की प्रॉब्लम है। नेक्स्ट ईयर दिसंबर तक नई प्रोब्लम्स होंगी और ये प्रोब्लम्स आप सॉल्व कर चूके होंगे, जो उनसे आपकी फाइनैंशल कंडीशन ही इम्प्रूव हो रही है। आपको खूब लाभ होने वाला है। नवंबर तक आपकी फाइनैंशल कंडीशन पूरी होती हुईनजर आ रही है। खासतौर पे अगर आपका रिश्ता अभी आपको लगता है कि ठीक नहीं चल रहा है तो ये भी इम्प्रूव होगा। इसी साल के पहले वाले हाफ में फैम्ली लाइफ की अगर बात करे तो पूरा परिवार इस बार दो तीन बार एक साथ कहीं घूमने जायेगा। यानी कि पूरा परिवार 1723 ट्रिप मार कर आ रहा है।

 पूरे साथ और क्वालिटीटाइम भी एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं। आपको नजदीकियां अपने लवर के साथ बढ़ती हुई दिखाई देंगी। मई के महीने में आपके घर में बच्चे का जन्म भी हो सकता अगर आप प्लान कर रहे होंगे। ऑफ कोर्स जो लोग सिंगल है उनको कोई साथी भी मई जून के महीने में मिल सकता है। सो रिलेशनशिप वाइज मैं कहूं मिथुन राशि के लिए साल अच्छा है, लेकिन फिर वही बात एक बार फिर से आपके कारणघर में डाल दूँ। एम्ब्रेज़ दी कोइंसिडेंसेस जो इत्तफाक हो रहे हैं, उनमें हर जगह आपको अवसाद ढूंढना है और वहाँ पर अपना जितना भी आप मेहनत कर सकते हैं वो करते रहना है। यहाँ पर देखा ये जा रहा है कि कई सारे जो 60 के अबोव लोग हैं, 60 भी नहीं कहूंगा। 50 साल के ऊपर के लोग हो गए हैं।घुटनों में दर्द अचानक से बढ़ सकता है हड्डियों में दर्द कमर दर्द, पीठ दर्द रीढ़ की हड्डी में दर्द ऐसे दर्द आपको शनि देव देने वाले हैं। जीस वजह से अब ये आपको पता चल गया तो क्या करना है?

अपनी मोवेबिलिटी बनाए रखनी है, एक्सर्साइज़ करते रहना है और अपनी डाइट का ध्यान रखना है। अदर्वाइज़ ये दर्द आपसे सहन नहीं होगा, इतना दर्द हो सकता है। सेहत पर अगर ध्यान नहीं देंगे तो परेशानियां जरूर बढ़ेगी।आपको यहाँ पर शारीरिक हेल्त पे तो ध्यान देना है। मिथुन राशि वालों मेन्टल हेल्त के लिए भी बहुत सारी चीजें आपको इस साल करनी पड़ सकती है। ऐसा नहीं कह रहा हूँ की डिप्रेशन हो जाएगा। एन्जॉयमेंट के लिए करेंगे की यार ये क्या होता है इस स्पिरिचुअलिटी से क्या होता है?

मेडिटेशन करके इतने सारे लोग बातें करते चलो इस बार ट्राई करके देख ले तो कई सारे मिथुन राशि वाले जाता।रिलीजियस भी हो रहे है और साथ ही साथ स्पिरिचुअल अक्टिविटी में भी आ रहे है। अब अगर एक लाइन में बोलूं की मिथुन राशि वालों आपके लिए साल कैसा है?

इत्तफाक इत्तफाक इत्तफाक कई सारे हसीन इत्तफाक इस साल होंगे और उनमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जो नहीं सोचा था वो भी मिल सकता है। उपाय के तौर पे भगवान श्री गणेश के मंदिर जाते रहिएगा और प्रतिदिन 108 बार ओम गण गणपति हिनामा मंत्र का जाप भी आपके लिए बेहतर रहेगा। रोज़ सुबह उठकर गायत्री मंत्र का जाप करना, भगवान सूर्य को जल अर्पित करना आपके लिए काफी खास रेमेडीज़ रहेंगी।और साल में 1 दिन कोशिश करियेगा कि पीले कपड़ों का वस्त्रों का दान अपने जेब से पैसे खर्च कर कर जरूरतमंदों को जरूर दीजिएगा। इस साल आप रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। अगर नहीं किया पंचमुखी रुद्राक्ष आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।अब अगर आप यहाँ तक आ गए हैं तो कमेंट कर कर बताइए वो एक डिजायर वो एक विश जो आप साल 2025 में पूरे होते हुए जरूर देखना चाहते है। कमेंट जरूर करियेगा। वीडियो को लाइक करिये और हाँ अगर आप चाहते है की डिटेल्ड डिस्क्रिप्षन बताया जाये की हर एक महीना कैसा जायेगा?