राम मंदिर से कांपा पाकिस्तान, मोदी बयान के बाद 4 दिन से सो नहीं पाए, सुरक्षा को लेकर UN को लगाई अर्जी, जानें पूरा मामला
UN में पाकिस्तान के दूत मुनीश अकरम ने एक और चिंता बताई है। उन्होंने कहा है कि भारत में राम मंदिर के बाद ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर भी पाकिस्तान चिंता में है।
ram mandir pakistan reaction राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पाकिस्तान सरकारें और अफ़सर चार दिनों से ठीक से सो नहीं पाए। राम मंदिर के बाद से पाकिस्तान काँप रहा है। पाकिस्तान ने भारत की इसी मामले में संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन से शिकायत की है। पाकिस्तान के दूत मुनीश अकर्म ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक बैठक में आवेदन देकर कुछ माँगे रखी है। इसमें ओआईसी के सदस्य देश शामिल हुए थे।
दरअसल कुछ समय पहले भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में राम मंदिर आयोजन को लेकर निंदा की थी। इस बयान में पाकिस्तान ने बोला था कि ६ दिसंबर १९९२ को सदियों पुरानी मस्जिद को तोड़ दिया गया और यह ग़लत किया।
भारत के सबसे ऊँचे न्यायालय ने उन सभी तोड़ने वालों को भी राहत दी है, यह भी ग़लत है। इसके साथ ही मस्जिद की जगह पर मंदिर बनाने के लिए जगह दे दी। पाकिस्तान की न्यूज़ वेबसाइट द डॉन ने मुनीर अकर्म की संयुक्त राष्ट्र अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन के अधिकारी मिगुएल एंजेल मोराटिनोस को पत्र दिया है। ram mandir pakistan reaction इस लेटर में पाकिस्तान ने भारत में रह रहे मुसलमानों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही भारत में मुसलमानों की मस्जिदों को लेकर भी कहा है कि अब जो मुस्लिम धार्मिक स्थल बचे हैं, उन्हें न तोड़ जाए। इस मामले में पाकिस्तान ने UN से अर्ज़ी लगाकर कहा है कि भारत से हमारे लिए UN बात करे और वहाँ रह रहे मुस्लिमों को राहत दिलवाने के लिए भारत को कहे। ram mandir pakistan reaction पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस मामले में पाकिस्तानी सरकारें और अधिकारी बहुत परेशान है वे बीते एक सप्ताह से चेन से सो भी नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान ने UN से यह भी कहा है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम वर्ग के लिए हिंदूवादी सरकारें परेशानी बन रही हैं। अब ज्ञानवापी और शाही ईदगाह को लेकर भी तनाव
In a letter to Under Secretary-General for the United Nations Alliance of Civilizations, I have drawn his attention to the threats of desecration aimed at Mosques & other holy sites and sought his intervention to protect & safeguard the Islamic heritage & worship places in India.
— Munir Akram, PR of Pakistan to the UN (@PakistanPR_UN) January 24, 2024
UN में पाकिस्तान के दूत मुनीश अकरम ने एक और चिंता बताई है। उन्होंने कहा है कि भारत में राम मंदिर के बाद ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर भी पाकिस्तान चिंता में है। ram mandir pakistan reaction जिस प्रकार से राम मंदिर को बनाया गया है वैसे ही भारत में मस्जिदों का इतिहास ख़त्म करके धीरे धीरे मंदिर बनाए जाने की तैयारी हमें दिख रही हैं। भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान ने UN से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।
Read More : अयोध्या से लौटीं सुमित्रा महाजन ताई क्यों रोने लगी, ऐसा क्या हुआ जो कभी भूल नहीं पाएंगी, देखें वायरल वीडियो