नया साल 2025 धनु राशि वाले जातकों के लिए कैसा होने वाला है।
एक शब्द में कहूं तो बहुत रोमांचक होने वाला है।
यहाँ पर चाल बदलेंगे और मार्च के बाद अप्रैल से मोटा मोटा अंदाजा लगा लीजिए। आपके चौथे घर में शनि आकर बैठ जाएंगे। चौथा घर होता है हमारी मदर का चौथा घर।होता है। हमारे लग्जरी का कंफर्ट का हमारी एजुकेशन भी चौथे घर से देखी जाती है। फिफ्थ हॉउस से भी देखी जाती है और उसके अलावा चौथा घर होता है प्रॉपर्टी का भी। घर में जो माहौल है उसका भी चौथा घर होता है।अब शनि है दुख का देवता, पीडा है शनि जब यहाँ पर वो आकर बैठेगा तो सबसे पहले आपको अपने ही घर से भगाएगा और यूश़ूअली घर से भागना इतना आसान नहीं होता है। जीस आपके घर में कई तरह के क्लेश और कलह होने की संभावनाओं यहाँ पे बनती है। जीस वजह से आप ये प्लान कर सकते हैं।यारा पढ़ने के लिए किसी और सिटी में चला जाता हूँ या काम करने के लिए कहीं और चला जाता हूँ तो घर से मूव करने के लिए अप्रैल के बाद मौके बनते हुए नजर आते हैं। क्योंकि इस साल अगर ध्यान दिया जाए तो आप अपनी डेवलपमेंट पे बहुत ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रहे है। बहुत सारी नई नई चीजों को सीखने का भी मन कर रहा है। आपका बृहस्पति के प्रभाव के चलते इस साल आप देखेंगे कीकी आप कॉन्फिडेंस से भरपूर है। आप ना सेल्फ मोटीवेट कर रहे हो। खुद को मतलब कोई भी काम आएगा तो आप शायद यहाँ पे ऐसा नहीं सोच पाओगे की यार इसको टाल देता हूँ। मुझे आता नहीं है, मैं कर नहीं सकता इस साल आप कहोगे की आने दो।जाने दो जो होगा देखा जायेगा। बृहस्पति यहाँ पर गोचर करके मई के बाद आपके सेवंथ हॉउस में भी आएँगे। देखिये जुपिटर जहाँ बैठता है वहाँ परेशान करता है, जहाँ दिखता है वहाँ आबाद कर देता है। तो अगर जुपिटर आपके सेवंथ हॉउस में आ रहे है तो सबसे पहले मैरिड लाइफ में परेशान करेगा लेकिन एस्पेक्ट लग्न पे आएगा हेल्त इस साल आपकी ठीक रहने वाली है। थोडी मोडी चीजेंज्यादा होंगी। इससे ज्यादा कुछ नजर नहीं आता है। गेम्स प्रॉफिट के हॉउस में जुपिटर देख रहा है तो यहाँ पर बल्ला घूमाने की देरी है। बॉल तो आपके पास आ ही जाएगी। दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से या किसी नेटवर्क में मिले हुए व्यक्ति के साथ काम करने से प्रॉफिट होता हुआ नजर आता है। तीसरे घर पर देख रहा है। तीसरा घर है हार्ड वर्क का। जुपिटर की माँ दृष्टि चली गई।हार्ड वर्क कम प्रॉफिट ज्यादा ये है जुपिटर की आपके लिए पूरी प्रिडिक्शन 2025 के अंदर और आप देखेंगे की कम मेहनत में भी आपको ज्यादा रिसाल्ट यहाँ पे मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा यहाँ पर और भी अगर प्लेनेट्स की बात की जाए।बृहस्पति के सुख प्रभाव तो आपको मिल ही रहे हैं लेकिन मैरिज हॉउस में क्योंकि ये बैठा है सो किसी के साथ विवाह करने की जो लोग सोच रहे हैं थोडा सा विवाह में परेशानी आ सकती है। मैरिड रिलेशनशिप में भी यहाँ पे झगड़े लडाई होते हुए दिखाई देते हैं। मन थोडा सा ठीक नहीं हो रहा है और आपका जो स्पाउस है वो वेइट गेन भी कर सकता है।इस साल आप देखोगे की उसकी कमर 34 थी तो 36 हो जाएगी, सो उनके खाने पीने का भी ध्यान रखिएगा। न्यायाधीश जो शनि है उनको मैंने बताया ये आपके चौथे भाव में आके टेंथ हॉउस को देखेंगे तो आप?
अब मैं क्या कहूं, घोडा कहूं या गधा कहूं ठीक है?
जो भी आप अच्छा समझे उसकी तरह यहाँ पर मेहनत करने वाले हैं क्योंकि टेंट हॉउस में सेट ऑन बहुत मेहनती बना देता है लेकिन एक चीज़ और करता है टेंट हॉउस में सेट ऑन एस्पेक्ट करते हुए क्या आपको कहता है कि अब ना यार इस कंपनी में मुझे उतनी इज्जत नहीं मिल रही है?
मैंने बहुत रिस्पांसिबिलिटी यहाँ पर संभाली, बहुत सारे काम यहाँ पर किए, प्रोसेसेस बनाए, सिस्टम बनाए लेकिन मुझे उतना मज़ा ये नहीं दे रही। कंपनी दट। इस व्हाई चलो अब मूव करते हैं या खुद का ही कोई काम शुरू कर देते हैं।आप खुद के काम शुरू करने के लिए कुंडली जरूर दिखाइएगा लेकिन मूवमेंट चेंज जरूर यहाँ पर दिखता है कि आप ना मूवमेंट करेंगे, चेंज करेंगे, अपने काम से रिलेटेड साथ ही साथ आपके पिताजी, पिताजी के पैसों में थोडी गिरावट आ सकती है। अब देखिए पैसों में गिरावट रिटायरमेंट से भी आती है तो हो सकता है आपके कई सारे फादर लोग।रिटायर भी हो रहे हो या अपना काम छोड रहे हो, कुछ और कर रहे हो। इस वजह से मनी में फ्लक्चुएशन देखा जा रहा है। आपके फादर की जो फैम्ली है, पिताजी का जो परिवार है, वहाँ पर भी किसी तरह की बैड न्यूस आ सकती है। आपके कानों में इस साल के एंड होते होते आगे चलते है। करियर पर फोकस करते है बृहस्पति और शनि के प्रभाव से।आपको काम में उन्नति भी मिलेंगे और आगे बढ़ने के कई अवसर भी मिलेंगे। आप खूब मेहनत यहाँ पे करने वाले जैसा मैंने आपको बताया और आपकी मेहनत की सराहना उतनी मिल जाए। ये थोडा सा डिफिकल्ट है। जीस वजह से आप काम को चेंज करने के बारे में सोचेंगे और ये सारे कामना शुरुआती दिनों में नहीं होंगे। महीने के ये अप्रैल में जून अलग लीजिए। इसी के आसपास ये सारी चीजें होने वाली हैं।इस साल आपके बॉस, आपके कॉलीग्स आपकी मेहनत से प्रभावित तो होंगे, लेकिन डिज़र्विंग इन्क्रीमेंट या प्रमोशन आपको देने से बचने से बचते हुए नजर आएँगे। वहीं पर यहाँ पर जो शनि का टेंथ एस्पेक्ट है वो आपके लग्न पर पड जाएगा। जीस वजह से आप पाएंगे की आप ना।या तो धीरेधीरे बोलना आपने शुरू कर दिया है या फिर आपका पेट अब थोडा सा सेंसिटिव हो चुका है, बहुत ज्यादा डेंजरस कुछ ऐसा नहीं है पेट सेंसिटिव होने से मेरा यहाँ पर मतलब है कि अब आप कुछ भी नहीं खा सकते, कभी भी नहीं खा सकते और अगर आप कुछ गडबड करते हैं, कुछ गडबड खाते हैं तो वो आपके प्रभाव करेगा। चौथे घर का बैठा सनी यहाँ पे एक्स्पेक्ट करता है सिक्स हॉउस पे लोन लेने के लिएये सही साल नहीं है। भारी भरकम लोन मत उठाइएगा कोशिश करियेगा। जितना अवॉइड कर सकती है। लोन का अमाउंट जितना कम कर सकते है अगर बहुत ज्यादा जरूरत पड गई है तो ही लीजियेगा
अदर्वाइज़ क्या होगा आप तो लोन जोश में ले लोगे, बट वो लोन चुकाने में या फिर उसको भरपाई करने में दिक्कत होगी। इवन लोन लेने में भी आप देखोगे की स्लो डिलेनेस और प्रॉब्लम आ रही है।तो कुल मिला के अगर मैं इसको सम्मराइज़ करू तो आपकी नौकरी है या फिर आपका व्यवसाय?
वो बढ़ तो रहा है, वो ग्रो कर रहा है, वो पैसे भी ठीक ठीक दे रहा है आपको?
लेकिन स्मूथली नहीं हो रहा है कुछ भी।कुछ भी आप नया या कोई भी बदलाव लेकर आते हैं। जॉब में या फिर अपने व्यापार में तो आप देख रहे हैं चैलेंजेस आ रहे हैं। लोग गडबड मिल रहे हैं, टाइम लग रहा है एक महीने की जगह दो महीने लग जा रहे हैं, इस तरह की सिचुएशन हो रही है फिर वो काम आपका बन रहा है।अब बात करें अगर आपके मनी की पैसे की अगर बात कर ले तो यहाँ पर ये साल पैसे में जैसे मैंने अभी आपको थोडा सा हिंट दिया है की ये साल आपके इन्कम में ग्रोथ करने का साल है। जरूरत से ज्यादा खर्चों का भी यही साल है। वही बात है ना की चीजें अच्छी हो रही है लेकिन उनका पूरा मज़ा इस वजह से नहीं आ रहा है क्योंकि शुरुआत थोडी गडबड हो गई थी या फिर।अच्छी हो रही है तो उसके साथ साथ थोडा सा बैड एलिमेंट भी यहाँ पर शामिल हो चुका है। इस तरह से धनु राशि का ये साल आगे बढ़ेगा। मई के दौरान जब मिथुन राशि में बृहस्पति आ जाएंगे तब आप देखोगे की हाँ, मेहनत थोडी सी कम हो रही है औरफाइनेंशियल थोड़े से ज्यादा बेटर हो रहे है। इवन नए सोर्स ऑफ़ इन्कम के तरफ भी आप जाएंगे और जो लोग सरकारी एग्ज़ैम की तैयारी कर रहे है ना यहाँ पर में के बाद का समय ही उनके लिए अच्छा होगा। अच्छा आप पाएंगे कि मई और जून में कोई ना एक ऐसा व्यक्ति आपको मिलेगा जो कहेगा कि आओ मिलके फ्रॉड कर लेते हैं। पहले वो आप पर ही ट्राई करना चाहेगा, लेकिन आप समझदार हो, आप बच जाओगे या आप उसकीमेरी पकड लोगे। इस वजह से वो कहेगा की चलो तुम्हारे साथ तो नहीं हुआ चलो साथ में करते है। ऐसी चीजों को आप अवॉइड करिएगा और ऐसे लोगों से बहुत ज्यादा विश्वास मत रखिएगा। अगस्त से सितंबर में वित्तीय लाभ होगा। यानी की ये लाभ जो मैं बता रही हूँ ये कहीं एक्सटर्नल सोर्स से आया है। किसी ने कोई आपकी एसआइपी पूरी हो गयी होगी या कोई शेयर मेच्युर हो गया होगा।सेल्ल करके या कोई प्रॉपर्टी सेल्ल करके यहाँ पे पैसा बनाएंगे। इसके साथ ही अगर आपका कोई सिबलिंग है, कोई भाई बहन है तो उनका सपोर्ट बना रहेगा। धनु राशि वालों के लिए एक बात आपको जो माननी ही पड़ेगी वो ये है कि बचत शुरू कर दें।सेविंग्स शुरू कर दे, क्योंकि फ्लक्चुएशन तो इस साल काफी है और इस टाइम पर आपकी मेन्टल स्टेट खराब न हो जाए। जीस वजह से आपको सेविंग्स करनी चाहिए। अच्छा सेविंग्स अब आपके बैंक अकाउन्ट में शायद ना हो पाए इस साल वैसे भी अगर धनु राशि देखा जाए तो बगल की राशि जो इन्कम की मानी जाती है आपके लगन के हिसाब से वो मकर पडती है तो इन्कमया सेविंग्स करने में थोडी बहुत दिक्कत आती रहती है। इसलिए आप कर क्या सकते है?
आप अपने पैसों को अपने पास ना रखें, उसे इन्वेस्ट करते जाए। ये सबसे पॉज़िटिव तरीका होगा आपके लिए आप थोडी बात ज़रा स्टूडेंट्स की कर ले। तो अगर आप कॉंमपिटेटिव एग्ज़ैम की तैयारी कर रहे है या फिर हैयर एजुकेशन है तो मार्च से जून का ये समय खास खासतौर पर अच्छा खासतौर पर मई और जून का समययदि अच्छा है आपकी एजुकेशन के लिए जहाँ पर आप किसी अच्छे कॉलेज में अडमिशन चाह रहे थे। मेहनत अगर प्रॉपर है तो वहाँ पर आपको अनएक्सपेक्टेड गुड रिसाल्ट भी मिल सकते हैं। वहीं पर ये भी देखा जा रहा है कि कई सारे लोग नए नए कोर्सस भी परचेस कर रहे है। यानी की इतने ज्यादा अक्टिव हो गए अपने करियर को लेकर की कॉलेज में गए ही नहीं।और अपनी इन्टर्नशिप भी तैयार कर ली। साथ में कोई और सर्टिफिकेशन कोर्स भी स्टार्ट कर दिया। तो कुल मिलाकर धनु राशि वाला जो स्टूडेंट है वो इस बार इस तरह के माइंडसेट में आ जाएगा कि मुझे एक चीज़ के भरोसे नहीं बैठना है कि कॉलेज कर रहा हूँ। बहुत बढ़िया डिग्री हो गई। इसके साथ साथ इन्टर्नशिप सर्टिफिकेट कोर्सस और अपने आप को एक्सपीरियंस दिलाने वाली जो चीजें उससे बंद पड़ेगी वो इस साल आप देखना मई जूनउसके बाद से ही स्टार्ट कर देगा और लगा रहेगा इसमें वहीं पर जो लोग कॉंमपिटेटिव एग्ज़ैम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी में जून का ही समय अच्छा है तो अपनी कमी अपनी मेहनत में कमी बिलकुल भी मत रखियेगा क्योंकि सबसे आप आपको मेहनत ही करनी है और कुछ करना नहीं करना है। आपको मेहनत करनी है और इसी मेहनत की रोटी आप बाद में खाने वाले हैं।सो इसमें किसी तरह की कमी नहीं होंगी। प्लैनेटरी पोज़ीशन आपके फेवर में है। ग्रुप स्टडी जैसी चीजों में भी आप शामिल होते हुए दिखाई दे रहे है और कई नए मेंटर्स और नए टीचर भी आपको मिल रहे है। ऑक्टोबर के बाद का जो समय है वो भी आपके पक्ष में नजर आता है और ये ट्रैवेलिंग का टाइम पीरियड हो जाएगा। आपके लिए इस टाइम में ऑक्टोबर, नवंबर, दिसंबर में आप पाएंगे की यू अरे ट्रैवेलिंगआप कहीं पहाडों पे, कहीं बीच पे कहीं विदेश में भी जा रहे हैं ट्रैवेलिंग करेंगे कुल मिलाके ट्रैवेल करते हुए आपको आनंद आएगा यहाँ पर आपकी मैरिड लाइफ की अगर बात करूँ तो ऑल्दो मैंने इंडिकेशन दे ही दिया है की मैरिड लाइफ में कुछ ना कुछ पंगे इस साल होने वाले हैं, लेकिन जो महीने है सबसे ज्यादा सावधान रहने है वो दट। इस मेंउसमें आपकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानी आएगी। उसके बाद सितम्बर और ऑक्टोबर में भी आप देखोगे की काले क्ले दूसरे लोगों की वजह से या फिर इन लॉस की वजह से काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कई सारे जो मैरिड कपल्स है वो अपनी बेबी की भी प्लानिंग यहाँ पर करेंगे। लेकिन हो सकता है की किसी ना किसी तरह का मेडिकल इश्यू सामने आ जाए। जो की ऐसा नहीं की सॉल्व नहीं हो सकता वो सॉल्व हो सकता है। बट आपको? थोडा सा वो उदास कर जाएगा। धार्मिक स्थलों पर यात्राएं भी इस साल कम से कम आप दो बार करने वाले हैं
और ईमानदारी, सच्चाई ऑनेस्टी यही दो तीन चीजें हैं जो आपको इस साल बरकरार रखनी है। उतार चढ़ाव सभी के जीवन में आते हैं, आपके में भी आएँगे। बस उसे बेटर प्लान कर लीजिए तो ओवरआल अगर समराइज़ करूँ। मैं आपकी पूरी राशि कोतो इस साल काफी चेंजस बदलाव होंगे और वो सारे बदलाव इसमें स्मूथ नहीं होंगे।
परेशान कर कर ही होंगे, लेकिन सारे बदलाव और सारे चेंजस को एक्सेप्ट करना है। उस टाइम पीरियड को थोडा सा पास करना है आराम से और उसके बाद आपको उसमें धन और पैसा दोनों ही ज्यादा मिलेगा। सेम आपकी जॉब के लिए भी है।और आपके बिज़नेस के लिए लव लाइफ या फिर मैरिड लाइफ के लिए ये साल बहुत खास नहीं नजर आता है। बहुत ज्यादा कुछ उसको इस तरह से बोलना चाहिए की बहुत ज्यादा अच्छा कुछ न्यूस नहीं मिलेंगे क्या मज़ा आ गया?
ऐसा कुछ नहीं होगा, थोडी बहुत लडाई झगड़े होंगे फिर मनाएंगे और खासतौर पे मई का जो महीना होगा और सितम्बर का जो महीना होगा ये।परेशान कर सकता है। ट्रैवलिंग होगी अक्टूबर के बाद और जो लोग एग्ज़ैम की तैयारी कर रहे हैं, कॉलेज में जाने वाले हैं या स्कूल में ही कुछ नए नए अडमिशन लेने वाले हैं तो ये अडमिशन आपके बहुत अच्छे होंगे। इसिली हो जाएंगे और आप अपने करियर में एक जगह नहीं कई सारी जगहों से फायदा लेने की कोशिश करेंगे। यहाँ पर एक चीज़ और मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि इस साल परसेप्शन पे मच जाए।जाइएगा कि इंसान सामने से अच्छा लग रहा है, सुंदर दिखाई दे रहा है, बहुत अच्छी बातें करता है तो ये मेरे लिए बडा प्यारा है। नो परसेप्शन पे नहीं जाना है, सच्चाई पे जाना है, बहुत जल्दी विश्वास नहीं करना है। जो मीठी मीठी बात बोल रहा है वही छुरी भी भोग देगा अदर्वाइज़ ऐसा हो सकता है आपके साथ कब होगा?
वही जब जुपिटर ट्रांसिट करता है, तभी ये सारी चीजें में जूनऔर जुलाई के महीनों में हो सकती है। छोटी मोटी बीमारियां ही है, खासतौर पे स्टमक से रिलेटेड ही है और कोई खास बिमारी नहीं नजर आती है। माता की सेहत के लिए ज्यादा ज्यादा ज्यादा केयर करनी है। ज्यादा चिंता लेनी है। अदर्वाइज़ माता को मेरे पैर और लेग्स्स का तो बताया ही।इवन, एलर्जी और सांस फूलने जैसी चीजें भी मम्मी को परेशान कर सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना है। मम्मी से कहना है की थोडा अपनी बॉडी बॉडी को अक्टिव रखिए। अप्रैल से जून तक का जो समय है वो आपके।शरीर को आराम देगा। यानी की इस टाइम पे बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर नहीं आएगा। इसिली ये टाइम पीरियड जाएगा और आप देख सकते है की यही वो टाइम पीरियड भी होगा जब मदर की हेल्त की जो मैंने बातें करी है वो आप शायद फेस कर सको।अब आगे बढ़ते हैं, आपकी मानसिक स्थिति की बात करते हैं तो इस साल में आप अल्टरनेटिव महीनों में तनाव लेते हुए नज़र आते हैं और कुछ महीने काफी अच्छे स्मूथ है, इजी जा रहे हैं लेकिन कुछ महीनों अभी ये तनाव भी आपके काम से जुडा हुआ है क्योंकि आप एक्स्पैन्शन करना चाहते हो।आप ग्रोथ करना चाहते हो। जुपिटर सेवंथ में बैठ के आपके लग्न को देख रहा है, जीस वजह से आपको लग रहा है ना की मेरा टैलेंट। मेरा पोटेंशिअल थोडा बडा है, इतने से मेरा पेट नहीं भर रहा है। जीस वजह से। अब क्या इंसान की जो डिज़ैर जो चाहते होती है यही तो उसकी परेशानियां हैं?
आपकी डिजायर है कि मुझे एक्सपैंड करना है और अच्छी कंपनी में जाना है और बिज़नेस को फैलाना है। अब ये सब तुरंत नहीं होता है। धीरेधीरे होता है। कई लोगों का सपोर्ट भी लेना पडता है। जीस वजह से क्या होता है कि हमें स्ट्रेस हो जाता है?
तो ये स्ट्रेस उसी चीज़ का मैं अगर सही भाषा में प्रैक्टिकल तो ये स्ट्रेस इतना होना ना जरूरी भी है।वो स्ट्रेस खराब है जब आपको सलूशन नहीं पता वो स्ट्रेस अच्छा है जिसकी प्रॉब्लम का सलूशन आपको पता है। कुछ उपाय भी बता दे रहा हूँ इस साल ना आप पीपल के पेड पर जल चढ़ाते रहिएगा। महीने में कम से कम दो से तीन बार तो आप ये सैटरडे को ये काम जरूर करिएगा। साथ ही साथ इस साल आप कोशिश करिएगा कि आप गुरुद्वारा जरूर जाएंगे औरऔर गुरुद्वारा जाकर आप वहाँ पर जो भोजन मिलता है ना हाथ फैलाकर वो भोजन खाएंगे। इससे क्या होगा कि इससे आपको फाइनैंशल कोई भी जो छोटी मोटी प्रॉब्लम है वो कट जाएगी। साथ ही साथ गुरुद्वारा हो, मंदिर हो या कोई भी रिलीजियस प्लेस हो, वहाँ पर अपनी वालंटियर सेवा देना शुरू कर दीजिए। गुरुद्वारा में ये काम सबसे ज्यादा पॉपुलरली होता है इसलिए वो नाम ले रहा है।अदर्वाइज़ आप किसी भी धर्म से जुड़े हो तो आप ये काम कर सकते है। एकादशी का व्रत रखना भी इस साल आपके लिए काफी फ्रूटफुल रहने वाला है। अगर आप यहाँ तक आ गए है तो एक ऐसा डिज़ैर एक ऐसी विश जो आप चाहते है इस साल जरूर पूरी हो।