समाचार

युद्ध एक संभावना ग्रहों की दृष्टि में- ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा
9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonePe, GPay)
ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर)
कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर

11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर
एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने
देवास म.प्र. 455001

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

युद्ध एक संभावना ग्रहों की दृष्टि में

राहू एक तमोगुणी ग्रह है, इसकी कोई राशि नही होती है, परन्तु मकर राशि इसका स्वग्रह स्वरूप है उच्च एवं नीच राशियों में मतभेद है कुछ विद्वानों का मत है यह वृष राशि में उच्च एवं वृश्चिक राशि में नीच का होता और कुछ अन्य विद्वानों का मानना है कि यह मिथुन राशि में उच्च एवं मीन राशि में नीच का होता है यह प्रायः अनिष्टकर ही रहता है

मंगल पाप ग्रह तो है ही परन्तु क्रूर ग्रह भी है, यह ग्रह मंडप में सेनापति के पद पर विराजित है, ये तमो गुणी एवं अग्नि तत्व प्रधान है, यह मेष,वृश्चिक राशि का स्वामी है, मकर में उच्च फल प्रदान करता है व कर्क में नीच फल प्रदान करता है, यह प्रायः अग्नि तत्व की उर्जा से प्रभावित रहता है

गुरू एक सात्विक ग्रह है परन्तू वह अभी वक्री गति से भ्रमण कर रहे है इनका सबंध ज्ञान व विवेक से होता है ।

शनि के पास दण्ड देने का अधिकार है वे भी अभी वक्री गति से भ्रमण कर रहे है

मंगल दिनांक 3 अक्टोबर को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर लिया है वे वहा केतु ,सूर्य , बुध ,शुक्र के साथ रहेगें व गुरू एवं राहू से दृष्टि सबध में रहेंगे राहू के साथ दृष्टि संबंध से अंगारक योग का निर्माण होगा जो 16 नवंबर 2023 तक केतु के साथ व राहू की दृष्टि में रहेंगे जो अंगारक योग के कारण विस्फोटक स्थिति का निर्माण करेंगे । इसी कारण 7 अक्टोबर को इजराइल व हमास के मध्य स्थिति विस्फोटक हो गई ।

अक्टोबर के अंत तक इसमें अन्य देशों के उतरने की संभावना प्रबल है जो मध्य पूर्व में अत्यंत भयंकर युद्ध के संकेत मिलते है यदि 16 नवंबर से पूर्व युद्ध नही रूका तो इसके विश्वयुद्ध में बदलने के प्रबल संकेत है ।
यदि इजराइल के साथ अन्य देश जुडे तो विश्वयुद्ध की संभावना अत्यंत प्रबल होगी मंगल एवं राहू का दृष्टिसंबंध इसे अत्यंत विस्फोटक बनाता है । केतु व मंगल की युति इसमें रासायनिक एवं जैविक युद्ध बनने के भी संकेत देती है ।
जबकि शनि मंगल में जो नवम पंचम संबंध बन रहा है वह इसे हवाई युद्ध बनाता है जमीनी युद्ध नही बन सकने के योग होंगे यह युद्ध जब 16 नवंबर को मंगल के घर बदलकर वृश्चिक राशि में आने के बाद जमीनी कार्यवाही बढने के योग रहेंगे।

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा
9893129882 , 9424828545

Related Articles

Back to top button