श्री गणेश चतुर्थी पूजन स्थापना मुहूर्त 31 अगस्त 2022 बुधवार चतुर्थी तिथि पंडित कपिल शर्मा (काशी) से जानें

श्री गणेश पूजन – स्थापना मुहूर्त 2022
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
श्री गणेश पूजन स्थापना मुहूर्त 31 अगस्त 2022 बुधवार चतुर्थी तिथि
💠सुबह – 6:08 से 9:17 तक
💠दोपहर – 10:52 से 12:27 तक
💠शाम – 5:11 से 6:45 तक
💠रात – 8:11 से 9:36 तक

भगवान गणेश जी की पूजा में शमी पत्र, बिल्वपत्र, दूर्वादल ,बैरपत्र, धतूरा पत्र, कनेर पत्र, कदली पत्र, आक पत्र, अर्जुन पत्र, अगस्त पत्र,अपामार्ग पत्र, केतकी पत्र,देवदारू पत्र, गांधारी पत्र ,सिंदूर पत्र, वनघंटा पत्र ,भंगरैया पत्र, महुआ पत्र ,तेज पत्र, सेम पत्र, यह सभी पत्र भगवान गणेश जी को अर्पण करने से सभी प्रकार के सुख समृद्धि एवं वैभव की प्राप्ति होती है।
गली मोहल्लों में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना स्थानीय विद्वान ब्राह्मण पंडित द्वारा करवाएं और गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणपति अथर्व शीर्ष के पाठ करवाएं।
भगवान श्री गणेश जी की मिट्टी से बनी हुई प्रतिमा ही स्थापित करें एवं उसी का पूजन करें शास्त्रों में पार्थिव गणेश पूजन का हीविधान है ।मिट्टी से बनी प्रतिमा के पूजन से ही पूर्ण लाभ प्राप्त होता है ।गणेश जी की पूजा में सिंदूर लेपन का भी विशेष महत्व है।* एवं गणेश जी को गुड भी चढ़ाना चाहिए। रक्तचंदन गणेश जी को अतिप्रिय है ।सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
🙏🏻💐💐श्री गणेश प्रकट उत्सव की आप सभी को बहुत शुभकामनाएं🙏🏻💐💐
🙏🏻जय गणेश🙏🏻
🙏🏻पंडित कपिल शर्मा (काशी)🙏🏻
9630100200