गौमाता पर हो रहे अत्याचारों से स्तब्ध है हिन्दू समाज
इंदौर, राजबाड़ा महल के सामने बगलामुखी धाम इंदौर के सन्त श्री हरिशंकर जी, संत दिनेश दास जी महाराज, संत विजय राम दास जी महाराज बेटमा और कई साधु संतों ने धरना दिया और अहिल्या माता से प्रार्थना करी, की गौमाता को न्याय दो, बीते दिनों दत्त नगर में नगर निगम द्वारा भूमाफियाओ के इशारे पर बड़ी क्रूरता पूर्वक सुबह 6 बजे गौशाला तोड़ दी गई, जिससे नगर निगम की कार्यवाही में 2 गौमाता उसी समय मर गई 3 गौमाता घायल हो गई, उनकी टांग टूट गई जिसमें एक गौमाता दूसरे दिन और मर गई, नगर निगम के कर्मचारियों ने गौमाता के बछड़ो को उठा उठा कर निगम के ट्रालो में फेंका वहां रहने वाले संत निगम अधिकारियों से गुहार लगाते रहे की इतनी क्रूरता मत करो गौशाला मत तोड़ो, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने बुजुर्ग संत को डरा धमकाकर बहुत अभद्रता की, इसके पहले भी इंदौर नगर निगम गौमाताओ पर लगातार अत्याचार करते रहे हैं 15000 गौमाताओ की हत्या करवा दी उन्हें इंदौर से गायब करवा दिया हिन्दू समाज बीजेपी को धर्म की रक्षा करने वाली पार्टी समझता है लेकिन बीजेपी नेताओं के राज में लगातर गौहत्या हो रहीं हैं नेता भूमाफिया से सांठगांठ कर गौशालाओ की जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं और गौमाता तस्करी में मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो साधु संत सहन नहीं करेंगे और सरकार के विरोध में सड़को पर आंदोलन करेंगे