Mithun rashi : मिथुन राशि वाले मत करना ये काम वरना आप पर आ सकती है आफत, धर्म शास्त्र गरुड़ पुराण में कई सालों पहले लिखी जा चुकी हैं ये बातें
मिथुन राशि Mithun rashi से जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो हमारे धर्म शास्त्र गरुड़ पुराण (garud puran book ) में कई सालों पहले लिखी जा चुकी हैं
दोस्तों धर्म कथाएंं (dharmakathayen.com) वेबसाइट के इस स्पेशल पेज पर आपका स्वागत है। यहां आज हम आपको मिथुन राशि Mithun rashi से जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो हमारे धर्म शास्त्र गरुड़ पुराण (garud puran book ) में कई सालों पहले लिखी जा चुकी हैं, अगर ये बातें आज भी हम लोग नहीं मानेंगे तो हमारे जीवन में कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं।
दोस्तों आज इस लेख में हम आपको तीन ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें अपना कर आप सफलता की एक नई सीढ़ी चढ़ सकते हैं। वहीं आप भगवान को भी प्रसन्न करने में सफल हो जाएंगे। दोस्तों नीचे दी गई जानकरी को ध्यान से पढ़कर अमल करें।
देर रात दहीं खाने से बचें
यदि आप मिथुन राशि (don’t do this work mithun rashi people ) वाले हैं तो आपको रात के खानपान में एक चीज का जरुर ध्यान रखना चाहिए। हम कई बार रात में खाना खाते समय दही भी खा लेते हैं। जिससे हमें बीमारियां हो जाती है। दहीं खाने से सर्दी खांसी हो सकती है। वहीं हमारे धर्म शास्त्र गरुड़ पुराण (garud puran book ) की माने तो गरुड़ पुराण में स्पष्ट कहा गया है कि रात के समय में दहीं खाने से व्यक्ति की उम्र कम होती हैं। उम्र कम होने के अलावा शरीर में कई प्रकार की बीमारियां भी़ जड़ कर जाती हैं। इस वजह सेे मिथुन राशि mithun rashi वालों को बेहद सतर्क रहने की जरुरत है।