मोर पंख दुकान में रखने से क्या फायदा होता है ? 

भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय है , कृष्ण भगवान  जी मोर पंख को अपने मुकुट पर धारण करते हैं। इसे घर से लेकर दुकान तक रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

यदि आप अपनी दुकान कि पूर्व दिशा में एक मोर का पंख रखते है।तो इससे आपको बरकत मिलती है। इसे  बहुत ही  शुभ माना गया है।

आती है बरकत 

यदि कोई अपनी दुकान में मोर पंख रखता है , तो इससे धन प्राप्ति के योग बनते है।

धन प्राप्ति के योग

वास्तु शास्त्र के जानकार के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख है तो इससे घर में मौजूद वास्तु दोष दूर किए जा सकते हैं। इसी तरह दुकान में 8  मोर पंख एक साथ बांधकर रखने से भी दोषों से मुक्ति मिलती है।

वास्तु दोष होगा दूर

दुकान में एक मोर पंख मंदिर में रखने से आपको जीवन में अपार सफलता मिल सकती है। इससे आपके व्यापार से तरक्की ही मिलेगी।

मिलती है सफलता

दुकान में एक मोर का पंख रखने से भगवान की कृपा आप पर बनी रहती है। इससे आपको व्यापार में सफलता हासिल होगा।

व्यापार में सफलता

अगर आप चाहते है कि आपकी दुकान में हमेशा सकारात्मकता मौहोल बना रहें, तो इसके लिए आपको पूर्व दिशा में मोर पंख जरुर रखना चाहिए।  

सकारात्मकता लाए

बुरी नजर से बचाए

अगर आप चाहते है कि आपकी दुकान या आपके व्यापार को किसी की बुरी नजर न लगे , तो ऐसे में आपको एक मोर का पंख दीवार पर जरुर लगाना चहिये।

आप भी अपनी दुकान में मोर पंख रखकर ये लाभ ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

dharmakathayen.com