ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह, जहां जीवन का  नामों निशान नहीं है 

आज कल उत्तर भारत में जमकर ठंड पड़ रही है , लोगों की हालत ख़राब है

ठंड  से भारत में हालत ख़राब

ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह

ये सेंटॉरस नाम के तारामंडल में है. इसका नाम है बूमरैंग नेबुला

बूमरैंग नेबुला का तापमान 

चलिए अब बता देते हैं कि इसका तापमान कितना है. इसका तापमान -273.15 डिग्री सेल्सियस तक है.और फैरेनहाइट की बात करें तो -459.67 डिग्री है

बादल और गैस का मिश्रण

बूमरैंग नेबुला , धुएं के बादल और  गैस से मिलकर बना है, 

ब्रह्मांड में ज्ञात सबसे ठंडा प्राकृतिक स्थान ‘बूमरैंग निहारिका’ है

यह पृथ्वी से 5,000 प्रकाश वर्ष दूर सेंटारस तारामंडल में स्थित है

सेंटॉरस नाम के तारामंडल में है