अयोध्या के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये बातें, इसे कहा जाता था धरती का स्वर्ग
अयोध्या भगवान विष्णु के चक्र पर बसी होने की मान्यता, पुराणों और वाल्मीकि रामायण के मुताबिक इस नगरी को दी जाती थी इंद्रलोक की संज्ञा, कहा जाता है कि अष्ट कमल के आकार की थी यह सुदंर अयोध्या नगरी
Facts About Shri Ram Janmabhoomi Ayodhyaश्री रामलला की जन्मभूमि पर उनके मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार हो चुकी है। सज-संवर कर तैयार हुई अयोध्या फिर से उसी त्रेता कालीन वैभव में पहुंच गई है जैसी भगवान श्री राम और सूर्यवंशी राज काल के समय थी। बताया जाता है कि त्रेता काल में अयोध्या बेहद सुंदर नगरी थी। आइए बताते हैं भगवान श्री राम की जन्म भूमि के बारे में कुछ खास बातें। Facts About Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya
अष्ट कमल के आकार की नगरी
बताया जाता है कि पौराणिक काल में अयोध्या अष्टकमल के आकार बताई जाती थी। अयोध्या नाम का अर्थ है ‘जिसे कभी जीता न जा सके” या जिसके साथ युद्ध करना असंभव हो। मान्यता है कि यह नगरी जगत के पालन कर्ता भगवान श्री हरि विष्णु के चक्र पर बसी हुई है। यह मंदिरों की नगरी है और यहां आज भी भगवान रहते हैं। Facts About Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya यही कारण है कि अयोध्या को पवित्र नगरी कहा जाता है और मान्यता है कि अयोध्या नाम का अर्थ वह नगर जहां भगवान जन्म लेते हैं।