
एस्ट्रोलॉजिकल बर्थ चार्ट के अनुसार ज्योतिष का रहस्यमयी दुनिया में आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे है 12 राशियों के राशिफल से। हम भविष्य और वर्तमान के बारे में हम आपको सतर्क करेंगे कि रविवार को क्या करें और क्या नहीं। आज का भविष्यफल ज्योर्तिविद पं. संजय शर्मा से जानिए…
रविवार दिनांक 22 अक्टोबर 2017
विशेष टिप – खाने में उडद का सेवन करें
मेष . अनायास ही धन की प्राप्ति हो सकती है , यात्रा होने की संभावना है । अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं का ध्यान रखिये।
वृषभ . जीवन साथी के साथ गुजारने के लिये समय निकालेंगे,रोजगार के क्षैत्र में सफलता मिलेगी। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति में आर्कषण बढ सकता है ।
सच्ची धार्मिक कहानियां पढऩे के लिए फेसबुक पेज लाइक करें- https://www.facebook.com/DharmKathayen/
मिथुन . लोग आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकते है ,स्वास्थ्य का ध्यान रखिये। माता से संबंधित किसी रिश्तेदार से मुलाकात संभव है ।
कर्क. संतान के कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा । बुद्धि कौषल दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकते है। भविष्य की योजना बनाने में व्यस्त रहेंगे।
सिंह. जमीन जायदाद के कार्यों में सफलता मिलेगी। घर में कोई सदस्य बढ़ सकता है । मानसिक रूप से स्वस्थ्य अनुभव करेंगे।
कन्या . संचार माध्यम से कोई सूचना मिलेगी । सहयोगी अधिक मिलेंगे । आत्मविश्वास बढेगा। जनसंपर्क से सफलता मिलेगी ।
तुला. बैंक बेलेन्स बढेगा। बातचीत की शैली उत्तम रहेगी । मन पसंद भेजन की प्राप्ति होगी । पडोसियों से संबंध सुधरेगे ।
वृश्चिक . मान सम्मान बढने से मन प्रसन्न रहेगा , मनपसंद वस्तु को प्राप्त कर लेंगे। आत्मिक सुख की अनूभूति होगी।

धनु. कोई घरेलु उपयोग की वस्तु खरीद सकते है, नींद अच्छी आने से अगली सुबह खुशनुमा रहेगी। सुख सुविधा की वस्तुओं का उपभोग करेंगे ।
मकर. स्थाई एवं अन्य साधनों से आय होगी, अपके मन माफिक काम बनते जायेगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है ।
कुंभ. सम्मान मिलेगा , यश-कीर्ति में वृद्धि होगी, नौकरी के लिये किये गये प्रयास सार्थक होंगे। कार्यालयीन यात्रा लाभकारी होगी।
मीन. धार्मिक यात्रा की संभावना प्रबल है । अचानक कोई प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, तत्व ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है ।
whatsapp पर रोज एक सच्ची धार्मिक कहानी पढऩे के लिए हमारे नंबर 8224954801 को dharma kathayen के नाम से सेव करें। इसके बाद हमारे नंबर पर start लिखकर whatsapp कर दें…